बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जरिए अमित शाह को घेरने का प्रयास कर रही कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर भाजपा ने गुरुवार को संसद परिसर में धक्का-मुक्की का आरोप लगाया। बीजेपी का दावा है कि राहुल गांधी और उनके सासंदों द्वारा की गई धक्का-मुक्की की वजह से उनके दो सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को चोट आई है। प्रताप सारंगी ओडिशा से जबकि मुकेश राजपूत यूपी से लोकसभा सांसद हैं। इस समय बीजेपी के ये दोनों सासंद अस्पताल में भर्ती हैं।

संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की को लेकर जहां बीजेपी कांग्रेस पार्टी पर हमलावर है तो वहीं कांग्रेस इसे अडाणी मुद्दे से ध्यान भटकाने का तरीका बता रही है। दोनों ही पार्टियों ने इस मसले को लेकर एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। BJP की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज की है। बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ BNS की धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी थी लेकिन दिल्ली पुलिस ने सेक्शन 109 हटा दिया है। इसके अलावा राहुल गांधी के खिलाफ सभी धाराएं लगाई गई हैं।

न्यूज एजेंसी ANI द्वारा सूत्रों के हवाले से गुरुवार शाम दी गई जानकारी के अनुसार, लोकसभा स्पीकर ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी सदस्य, सदस्यों का समूह या कोई राजनीतिक दल संसद भवन की इमारत के किसी भी गेट के बाहर प्रदर्शन नहीं करेगा। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को देशभर के जिला मुख्यालयों पर अमित शाह के कथित बयान और राहुल गांधी के खिलाफ FIR के विरोध में प्रदर्शन करेगी।

आइए आपको बताते हैं संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की से जुड़ी इस घटना से संबंधित 5 बड़ी बातें:

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा – बीजेपी सांसदों ने हमें संसद में प्रवेश करने से रोका, उन्होंने मुझे धक्का दिया, मैं अपना संतुलन खो बैठा और नीचे बैठ गया। मैं गृहमंत्री अमित शाह की अंबेडकर पर टिप्पणी की निंदा करता हूं। हमने मांग की थी कि अमित शाह को बर्खास्त किया जाए, हम जानते थे कि ऐसा नहीं होगा इसलिए हमने विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी अंबेडकर पर शाह की टिप्पणी से ध्यान हटाना चाहती है, इसलिए वे अन्य मुद्दे उठा रहे हैं। हम अंबेडकर के मुद्दे पर देशव्यापी आंदोलन चलाएंगे। बीजेपी-आरएसएस की सोच संविधान विरोधी, अंबेडकर विरोधी है।

कैसी है BJP सांसदों की तबीयत? डॉक्टर बोले- सारंगी बुजुर्ग, धक्का-मुक्की से BP बढ़ सकता है, इससे हार्ट अटैक या स्ट्रोक आ सकता है

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा – बीजेपी अडानी मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है और इसी वजह से ये मुद्दे उठा रही है। उन्होंने कहा कि बीआर अंबेडकर के मुद्दे पर अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए।

बीजेपी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा – आज मेरा मन भारी है, व्यथित है, पीड़ा से भरा हुआ है। मैं एक दर्जन बार लोकसभा और विधानसभा का सदस्य रहा हूं। मैंने सांसदों और विधायकों के व्यवहार और आचरण को देखा है। लेकिन आज जो संसद में हुआ उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। अशालीन, अशोभनीय और गुंडागर्दी से भरा व्यवहार किया गया। जिसकी सभ्य समाज कल्पना भी नहीं कर सकता। सांसदों को ये अधिकार है कि वो किसी बात पर विरोध प्रकट करें। कांग्रेस भी कई दिनों से विरोध प्रकट कर रही थी, मकर द्वार पर उनके सांसद एकत्र होते थे। तब हम लोगों को जाना होता था, तो हम द्वार बदल लेते थे या पास में जो space होता था उसमें से चुपचाप निकलकर अंदर चले जाते थे।

संसद परिसर में चोटिल हुए बीजेपी के दोनों सासंदों का पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन पर हालचाल जाना है। RML अस्पताल के डॉ. अजय शुक्ला ने बताया, “सारंगी के सिर से बहुत खून बह रहा था। उनके माथे पर गहरा घाव था और उन्हें टांका लगाना पड़ा। जब उन्हें लाया गया तो उनका रक्तचाप बहुत अधिक था।” डॉ. शुक्ला ने बताया, “राजपूत के सिर में भी चोट लगी थी, जिसके बाद वह बेहोश हो गए। हालांकि, अस्पताल लाए जाने के समय सांसद पूरी तरह होश में थे। उनका भी रक्तचाप बढ़ गया था।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अस्पताल पहुंचकर बीजेपी के दोनों सांसदों का हालचाल जाना है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा- हमारे दो सांसद – प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं और मुझे उनकी स्थिति के बारे में पता चला। प्रताप सारंगी के सिर पर दो टांके लगे हैं और मुकेश राजपूत के सिर में भी चोट है। दोनों की हालत स्थिर है। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें 2 या उससे ज्यादा दिन अस्पताल में रहना होगा

यहां पढ़िए धक्का-मुक्की मामले से जुड़े सभी बड़े अपडेट्स