लोकसभा चुनाव करीब है। ऐसे में NDA और INDIA दोनों ही गठबंधन तैयारियों में जुट गए हैं। समाजवादी पार्टी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। पिछले दिनों अखिलेश यादव INDIA गठबंधन की बैठकों के दौरान कांग्रेस नेताओं और खासकर राहुल गांधी से मुलाकात करते दिखाई दिए थे। अब जब एक टीवी कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव से उनकी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से होने वाली बातचीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने क्या जवाब दिया…पढ़िए।
राहुल गांधी के साथ क्या बातचीत होती? अखिलेश यादव का जवाब
आजतक जी-20 समिट में बतौर गेस्ट पहुंचे अखिलेश यादव से एंकर ने सवाल किया कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी से विपक्षी गठबंधन को लेकर क्या बातचीत होती है? तो इसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा,”मेरी कोई बातचीत नहीं होती, अगर होती भी होगी तो मैं नहीं बता पाउंगा, स्वाभाविक है बात होती है, बीजेपी के नेता के सामने जाते हैं उससे भी बात होती है, और वो (राहुल गांधी) तो मेरे गठबंधन के नेता हैं तो उनसे बात होती ही है।”
जब एंकर ने पलट कर फिरसे पूछा कि क्या बात होती है तो अखिलेश यादव ने झुंझला कर कहा,”ये बात क्यों बता दूं मैं कि क्या बात होती है?” इसके बाद अखिलेश यादव ने कहा, “इसमें कोई सीक्रेट नहीं है,बात होती है, ज़ाहिर सी बात है कि गठबंधन के बारे में बात होती है, और हम चाहते हैं कि सब मिलकर चुनाव लड़ें, अच्छी बात होती है।”
अखिलेश यादव के नेतृत्व में पहली बार सपा राष्ट्रीय गठबंधन में शामिल
यह पहली बार है कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा किसी राष्ट्रीय गठबंधन में शामिल हुई है। इस दौरान INDIA गठबंधन यूपी को लेकर पूरी तैयारी में है, विपक्षी नेता जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अकेले के दम पर भाजपा से मुक़ाबला नहीं कर सकती है, इसलिए सपा, आरएलडी और कांग्रेस यहां एक साथ दिखाई दे रही हैं।
इससे पहले भी अखिलेश यादव और राहुल गांधी एक साथ दिखाई दिए हैं। इस बार INDIA गठबंधन में शामिल होकर सपा और कांग्रेस की नज़दीकियां बढ़ी हैं।