पश्चिम बंगाल में टीएमसी के नेताओं पर बीजेपी ने महिलाओं के साथ यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस मुद्दे को लेकर काफी हंगामा जारी है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न किया है।

अब इंडियन एक्सप्रेस ने इस मामले से जुड़ी कम से कम पांच महिलाओं से बात की है, जिन्होंने दावा किया है कि उन्हें छेड़छाड़ की घटनाओं का सामना करना पड़ा है, लेकिन वे अब तक डर के रहते चुप रही हैं। वहीं कलकत्ता उच्च न्यायालय ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आरोपों पर संज्ञान लिया है।

‘अब हमें कोई डर नहीं’

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक महिलाओं ने दावा किया कि वे डर के रहते अपनी आपबीती सामने नहीं रख पा रही थी। अब उन्होंने बोलने का साहस जुटाया है क्योंकि टीएमसी नेता शेख शाहजहाँ से उन्हें अब कोई खतरा नहीं है, दरअसल टीएमसी नेता शाहजहाँ ईडी के शिकंजे के बाद से फरार है। महिलाओं ने दावा किया कि आरोपियों में पार्टी नेता उत्तम सरदार समेत शेख शाहजहाँ के कई सहयोगी भी शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी के लोगों ने उन्हें देर रात की बैठकों की आड़ में रिसॉर्ट्स, पार्टी कार्यालयों या स्कूल भवनों में बुलाया।

ये बयान उन पांच महिलाओं के हैं जिन्होंने राज्य महिला आयोग को अपने बयान सौंपे थे और 12 फरवरी को राज्यपाल के दौरे पर उन्हें इसकी जानकारी दी थी। यह पूछे जाने पर कि उन्होंने पहले पुलिस से संपर्क क्यों नहीं किया, महिलाओं ने कहा कि पुलिस राज्य मशीनरी का हिस्सा है और वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं होती।

आरोप सामने आने के बाद से उत्तम सरदार और अन्य के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है. टीएमसी के उत्तर 24 परगना जिला परिषद सदस्य सरदार को उनकी गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद 12 फरवरी को पार्टी ने निलंबित कर दिया था।

बारासात रेंज के डीआइजी सुमित कुमार ने कहा, “हमने महिलाओं से बात करने और बलात्कार, यौन उत्पीड़न या छेड़छाड़ के संबंध में किसी भी शिकायत की जांच करने के लिए डीआइजी सीआईडी (सोमा दास मित्रा) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया है। अगर ऐसी कोई शिकायत है तो टीम जांच करेगी और उचित कार्रवाई करेगी।

महिलाओं ने क्या बताया?

इंडियन एक्सप्रेस ने जिन महिलाओं से बात की उनमें से एक ने बताया कि कथित तौर पर क्या हुआ था, महिला ने कहा, “बैठक के बहाने हमें रात 10 बजे बुलाने को आप क्या कहते हैं? जब चाहे, जहां चाहे हमें छूना, हमारी साड़ी खींचना, मैं कई बार इससे गुजर चुकी हूं और मैं अकेली नहीं हूं। ऐसा कई और महिलाओं के साथ भी हुआ है।” वहीं एक अन्य महिला ने कहा, “आप यह समझते हैं कि बोलना कितना मुश्किल है, लेकिन अब हमने बोलने की हिम्मत जुटाई है क्योंकि वह (शेख शाहजहाँ) फरार है।