West Bengal Lok Sabha Election Results 2024 Constituency Wise: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटें चर्चा में बनी हुई थी। टीएमसी ने बड़ी जीत दर्ज की है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बंगाल की 18 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करके सबको चौंका दिया था। वहीं टीएमसी को 22 सीटों पर जीत मिली थी जबकि कांग्रेस पार्टी ने महज 2 सीटों पर जीत हासिल की थी।

West Bengal Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: Check Here

वैसे तो टीएमसी और कांग्रेस दोनों ही इंडिया गठबंधन में शामिल हैं लेकिन बंगाल में दोनों ही दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा है। बंगाल में कुल सात चरणों में लोकसभा चुनाव हुए हैं। बीजेपी और टीएमसी अकेले चुनाव लड़ रही है तो वहीं कांग्रेस ने लेफ्ट के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा है।

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: Check Here

West Bengal Lok Sabha Election Result 2024 Constituency Wise (पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव परिणाम 2024- क्षेत्रवार)

लोकसभा सीट का नामटीएमसी उम्मीदवारबीजेपी उम्मीदवारकांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन उम्मीदवारविजेता
1कूच बिहार (एससी)टीएमसीजगदीश चंद्र बसुनियाबीजेपीनिसिथ प्रमाणिकएआईएफबीनितीश चंद्र रॉय जगदीश चंद्र बसुनिया
2अलीपुरद्वार (एसटी)टीएमसीप्रकाश चिक बड़ाईकबीजेपीमनोज तिग्गाआरएसपीमिली ओरांवमनोज तिग्गा
3जलपाईगुड़ी (एससी)टीएमसीनिर्मल चंद्र रॉयबीजेपीजयंत कुमार रॉयसीपीआई(एम)देबराज बर्मनजयंत कुमार रॉय
4दार्जिलिंगटीएमसीगोपाल लामाबीजेपीराजू बिस्ताकांग्रेसमुनीश तमांगराजू बिस्ता
5रायगंजटीएमसीकृष्णा कल्याणीबीजेपीकार्तिक पॉलकांग्रेसअली इमरान रमज़ कार्तिक पॉल
6बेलूरघाटटीएमसीबिप्लब मित्राबीजेपीसुकांत मजूमदारआरएसपीजयदेब सिद्धांतसुकांत मजूमदार
7मालदा उत्तरटीएमसीप्रसून बनर्जीबीजेपीखगेन मुर्मूकांग्रेसमुस्ताक़ आलमखगेन मुर्मू
8मालदा दक्षिणटीएमसीशाहनवाज अली रेहानबीजेपीश्रीरूपा मित्रा चौधरीकांग्रेसईशा खान चौधरीईशा खान चौधरी
9जंगीपुरटीएमसीखलीलुर रहमानबीजेपीधनंजय घोषकांग्रेसमुर्तज़ा हुसैन बोकुलखलीलुर रहमान
10बरहाम्पुरटीएमसीयूसुफ पठान</td>बीजेपीनिर्मल कुमार साहाकांग्रेसअधीर रंजन चौधरीयूसुफ पठान
11मुर्शिदाबादटीएमसीअबू ताहिर खानबीजेपीगौरी शंकर घोषसीपीआई(एम)मोहम्मद सलीमअबू ताहिर खान
12कृष्णनगरटीएमसीमहुआ मोइत्राबीजेपीअमृता रॉयसीपीआई(एम)एस.एम. सादीमहुआ मोइत्रा
१३रानाघाट (एससी)टीएमसीमुकुट मणि अधिकारीबीजेपीजगन्नाथ सरकारसीपीआई(एम)आलोकेश दासजगन्नाथ सरकार
14बोनगांव (एससी)टीएमसीबिस्वजीत दासबीजेपीशांतनु ठाकुरकांग्रेसप्रदीप बिस्वासपार्थ भौमिक
15बैरकपुरटीएमसीपार्थ भौमिकबीजेपीअर्जुन सिंहसीपीआई(एम)देबदत घोष
16दमदमटीएमसीसौगत रॉयबीजेपीशीलभद्र दत्तासीपीआई(एम)सुजन चक्रवर्तीसौगत रॉय
17बारासातटीएमसीकाकोली घोष दस्तीदारबीजेपीस्वपन मजूमदारएआईएफबीसंजीब चटर्जीकाकोली घोष दस्तीदार
18बशीरहाटटीएमसीहाजी नूरुल इस्लामबीजेपीरेखा पात्रासीपीआई(एम)निरापद सरदारहाजी नूरुल इस्लाम
19जयनगर (एससी)टीएमसीप्रतिमा मोंडलबीजेपीअशोक कंडारीआरएसपीसमरेन्द्र नाथ मंडलप्रतिमा मोंडल
20मथुरापुर (एससी)टीएमसीबापी हलदरबीजेपीअशोक पुरकैतसीपीआई(एम)शरत चंद्र हलधरबापी हलदर
21डायमंड हार्बरटीएमसीअभिषेक बनर्जीबीजेपीअभिजीत दास (बॉबी)सीपीआई(एम)प्रतिकुर रहमानअभिषेक बनर्जी
22जादवपुरटीएमसीसायोनी घोषबीजेपीअनिर्बान गांगुलीसीपीआई(एम)श्रीजन भट्टाचार्यसायोनी घोष
23कोलकाता दक्षिणटीएमसीमाला रॉयबीजेपीदेबाश्री चौधरीसीपीआई(एम)सायरा शाह हलीममाला रॉय
24कोलकाता उत्तरटीएमसीसुदीप बंद्योपाध्यायबीजेपीतापस रॉयकांग्रेसप्रदीप भट्टाचार्यसुदीप बंद्योपाध्याय
25हावड़ाटीएमसीप्रसून बनर्जीबीजेपीरथिन चक्रवर्तीसीपीआई(एम)सब्यसाची चटर्जीप्रसून बनर्जी
26उलुबेरियाटीएमसीसाजदा अहमदबीजेपीअरुण उदय पॉल चौधरीकांग्रेसअज़हर मलिकसाजदा अहमद
27श्रीरामपुरटीएमसीकल्याण बनर्जीबीजेपीकबीर शंकर बोससीपीआई(एम)दिप्सिता धरकल्याण बनर्जी
28हुगलीटीएमसीरचना बनर्जीबीजेपीलॉकेट चटर्जीसीपीआई(एम)मोनोदीप घोषरचना बनर्जी
29आरामबाग (एससी)टीएमसीमिताली बैगबीजेपीअरूप कांति दिगरसीपीआई(एम)बिप्लब कुमार मोइत्रामिताली बैग
30तामलुकटीएमसीदेबांग्शु भट्टाचार्यबीजेपीअभिजीत गंगोपाध्यायसीपीआई(एम)सायन बनर्जीअभिजीत गंगोपाध्याय
३१कांथीटीएमसीउत्तम बारिकबीजेपीसौमेंदु अधिकारीकांग्रेसउर्वशी भट्टाचार्यसौमेंदु अधिकारी
32घाटलटीएमसीदीपक अधिकारी (देव)बीजेपीहिरन चटर्जीभाकपातपन गांगुली दीपक अधिकारी (देव)
33झारग्राम (एसटी)टीएमसीकालीपद सोरेनबीजेपीप्रणत टुडूसीपीआई(एम)सोनमनी मुर्मू कालीपद सोरेन
34मेदिनीपुरटीएमसीमालियाबीजेपीअग्निमित्रा पॉलभाकपाबिप्लब भट्टामालिया
35पुरुलियाटीएमसीसंतीराम महतोबीजेपीज्योतिर्मय सिंह महतोकांग्रेसनेपाल महतो ज्योतिर्मय सिंह महतो
36बांकुड़ाटीएमसीअरूप चक्रवर्तीबीजेपीसुभाष सरकारसीपीआई(एम)नीलांजन दासगुप्ताअरूप चक्रवर्ती
37बिष्णुपुर (एससी)टीएमसीसुजाता मोंडलबीजेपीसौमित्र खानसीपीआई(एम)शीतल कैबार्त्यसौमित्र खान
38बर्धमान पूर्व (एससी)टीएमसीशर्मिला सरकारबीजेपीआशिम कुमार सरकारसीपीआई(एम)नीरव खाशर्मिला सरकार
39बर्धमान-दुर्गापुरटीएमसीकीर्ति आज़ादबीजेपीदिलीप घोषसीपीआई(एम)सुकृति घोषालकीर्ति आज़ाद
40आसनसोलटीएमसीशत्रुघ्न सिन्हाबीजेपीएसएस अहलूवालियासीपीआई(एम)जहाँआरा खानशत्रुघ्न सिन्हा
41बोलपुर (एससी)टीएमसीअसित कुमार बीजेपीप्रिया साहासीपीआई(एम)श्यामली प्रधानअसित कुमार
42बीरभूमटीएमसीशताब्दी रॉयबीजेपीदेबतनु भट्टाचार्यकांग्रेसमिल्टन रशीदशताब्दी रॉय

UP Lok Sabha Seats Result | Uttarakhand Lok Sabha Seats Result | Himachal Lok Sabha Result

एग्जिट पोल में बीजेपी को भारी बढ़त

एग्जिट पोल में बीजेपी को इस बार भारी बढ़त बताई जा रही है। एक्सिस माय इंडिया ने एग्जिट पोल में बीजेपी को पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से 26 से 31 सीटें दी हैं। वहीं टीएमसी को 11 से 14 सीटों दी हैं। वहीं इंडिया गठबंधन को 2 सीटों पर सिमटता बताया गया है।