पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के 7वें चरण में राज्य की 34 विधानसभा सीटों के 11,376 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। शाम 5 बजे तक 75.06% मतदान दर्ज किया गया। यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सोमवार को सातवें चरण के मतदान के दौरान कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच 86 लाख से अधिक मतदाता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गृह निर्वाचन क्षेत्र भवानीपुर सहित 34 सीटों पर 284 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया। आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाया है कि टीएमसी के पोलिंग एजेंट ने ममता बनर्जी की फोटो लगी हुई टोपी पहन रखी थी। हालांकि चुनाव अधिकारी ने कहा है कि उन्होंने किसी को टोपी पहने नहीं देखा है। उनकी तबीयत ठीक नहीं है।
निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव के पूर्व के चरणों में हुई हिंसा के मद्देनजर सातवें चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन इकाई ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए इस चरण में केंद्रीय बलों की कम से कम 796 कंपनी तैनात करने का फैसला किया।
अधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 रोधी प्रोटोकॉल का कड़ा अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सातवें चरण में 12,068 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए।
इस बीच चुनाव आयोग ने 05-सिताल्कुची विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्र 126-आमेटली माध्यमिक शिक्षा केंद्र में 29 अप्रैल को दोबारा से मतदान आयोजित किए जाने का आदेश दिया है।
बंगाल चुनाव के सातवें चरण का मतदान शाम 6.30 बजे समाप्त हुआ। पश्चिम बर्धमान, दक्षिण दिनाजपुर, मुर्शिदाबाद, मालदा और दक्षिण कोलकाता के कुछ हिस्सों ने इस चरण के दौरान मतदान किया।
चुनाव आयोग का कहना है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में शाम 5.31 बजे तक 75.06% मतदान दर्ज किया गया।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में कोविड से संक्रमित केंद्रीय बलों को लौटाने की मांग की। नेता ने मद्रास उच्च न्यायालय की टिप्पणी का स्वागत किया कि चुनाव आयोग कोविड के प्रसार के लिए दोषी ठहराए जाने से बच नहीं सकता है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मद्रास हाईकोर्ट की टिप्पणी का स्वागत किया है। साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग को बीजेपी का तोता बताया है। ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी हर सीट पर चुनाव हार जाएगी।
पश्चिम बर्द्धमान जिले में टीएमसी ने सीआरपीएफ पर कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप लगाया है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि बूथ संख्या 217 पर सीआरपीएफ ने कार्यकर्ताओं की पिटाई की और उन्हें बूथ पर जाने नहीं दिया।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम सब लोग बचपन से मालदा को आम की दृष्टि से जानते थे। ममता जी के कुशासन के कारण मालदा बम बनाने की फैक्ट्री के रूप में जाना जाने लगा, नकली नोट छापने की दृष्टि से जाना जाने लगा।
भवानीपुर सीट से टीएमसी प्रत्याशी सोभनदेब चट्टोपाध्याय ने मतदान करने के बाद कहा कि मैं 1962 से राजनीति में हूं पहली बार मैंने अपने आपको वोट दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को उनके काम पर वोट मिल रहा है।
मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला सीट के पोलिंग बूथ -29 के सभी मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार किया है। लोगों का कहना है कि गांव में सड़कों की हालत बुरी है। सोलर लाइट नहीं लगाया गया है।
बंगाल में सातवें चरण के लिए मतदान जारी है, कोलकाता में टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने वोट डाला।
मालदा जिले की रतुआ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ने वोट डाला।
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि ममता बनर्जी चुनाव हार चुकी हैं। नंदीग्राम के चुनावों के पहले उनके बयान कुछ और होते थे। नंदीग्राम के बाद के बयान निराशा वाले बयान हैं क्योंकि उनको पता लग गया है कि नंदीग्राम में वे हार चुकी हैं। उनको पता लग गया कि जनता ने उनका असली चेहरा पहचान लिया है।
विधानसभा चुनाव के 7वें चरण के मतदान में TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने कोलकता के भवानीपुर में वोट डाला।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान जारी है। प्रधानमंत्री ने लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करते हुए मतदान करने की अपील की है।