West Bengal By-Election 2019: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर राजनीतिक हिंसा का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के मुताबिक राज्य में बीजेपी के उपाध्यक्ष (BJP wise-president) और उपचुनाव में करीमपुर सीट से कैंडिडेट जॉय प्रकाश मजूमदार के साथ कुछ लोगों ने बदसलूकी की। हमलावर टीएमसी कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं, हालांकि पुलिस ने आरोपियों की पहचान जाहिर नहीं की है। बता दें कि करीमपुर समेत राज्य की तीन सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इनके नतीजे (West Bengal By Election Result) 28 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

झाड़ियों में धकेला, फिर लात मारीः वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी नेता को पहले कुछ युवकों ने धक्का दिया, फिर झाड़ियों में गिरा दिया। उनके साथ-साथ एक कार्यकर्ता को भी धक्का दिया गया लेकिन उसने भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद मजूमदार को लात मारी गई। इस दौरान वहां सुरक्षाकर्मी और मीडियाकर्मी भी मौजूद थे। हालांकि दोनों पक्षों के बीच किस बात को लेकर बहस हुई थी, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

तीनों पर 18 प्रत्याशी मैदान मेंः पश्चिम बंगाल में तीन सीटों खड़गपुर सदर, कालियागंज और करीमपुर पर उपचुनाव का मतदान हो रहा है। तीनों सीटों पर 18 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें से खड़गपुर सदर और करीमपुर सीटों के विधायकों के सांसद निर्वाचित होने और कालियागंज विधायक रहे प्रमथ नाथ रे के निधन के चलते उपचुनाव हो रहे हैं। खड़गपुर से विधायक रहे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) सांसद चुने गए थे, जबकि करीमपुर से टीएमसी विधायक महुआ मैइत्रा को जीत मिली थी।

Hindi News Today, 25 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मिशन 2021 पर है बीजेपी की नजरः पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस को खासी टक्कर दी थी। इसके बाद बीजेपी की नजर मिशन 2021 पर टिक गई है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ममता बनर्जी को खासी टक्कर दे सकती है। पिछले कुछ समय से दोनों दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं में तीखी तकरार के कई मामला सामने आ चुके हैं।