पाक की नापाक हरकत, जम्मू और पुंछ में चौकियों पर दागे मोर्टार
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार के शक्ति परीक्षण के संबंध में उच्चतम न्यायालय का फैसला आने से एक दिन पहले शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठजोड़ ने अपनी ताकत दिखाते हुए 162 विधायकों की परेड कराई।

जम्मू और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगी अग्रिम चौकियों और गांवो पर पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार के गोले दागे। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार तड़के चार बजे जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की और यह गोलीबारी रूक-रूक कर रात 10 बजे तक जारी रही। प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी छोटे हथियारों से की गई और मोर्टार से गोले दागे गए। इसके अलावा पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे कासना और केरनी सेक्टरों के नागरिक क्षेत्रों और अग्रिम चौकियों पर भी पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की और गोले दागे। प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार के शक्ति परीक्षण के संबंध में उच्चतम न्यायालय का फैसला आने से एक दिन पहले शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठजोड़ ने अपनी ताकत दिखाते हुए 162 विधायकों की परेड कराई। कार्यक्रम में सभी विधायकों ने बीजेपी के किसी भी प्रलोभन के सामने नहीं झुकने का संकल्प लिया। एनसीपी विधायक धनंजय मुंडे ने कहा कि सोमवार शाम एक लक्जरी होटल में आयोजित कार्यक्रम में तीनों दलों के 162 विधायक मौजूद थे। एनसीपी चीफ शरद पवार ने विधायकों से कहा कि वह निजी तौर पर सुनिश्चित करेंगे कि महाराष्ट्र विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान बीजेपी के खिलाफ वोटिंग करने पर किसी की भी सदस्यता न जाए। पवार ने कहा, ‘‘यह महाराष्ट्र है, गोवा नहीं और यह समय उन्हें सबक सिखाने का है।’’
Highlights
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार के शक्ति परीक्षण के संबंध में उच्चतम न्यायालय का फैसला आने से एक दिन पहले शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठजोड़ ने अपनी ताकत दिखाते हुए 162 विधायकों की परेड कराई। कार्यक्रम में सभी विधायकों ने बीजेपी के किसी भी प्रलोभन के सामने नहीं झुकने का संकल्प लिया। एनसीपी विधायक धनंजय मुंडे ने कहा कि सोमवार शाम एक लक्जरी होटल में आयोजित कार्यक्रम में तीनों दलों के 162 विधायक मौजूद थे। एनसीपी चीफ शरद पवार ने विधायकों से कहा कि वह निजी तौर पर सुनिश्चित करेंगे कि महाराष्ट्र विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान बीजेपी के खिलाफ वोटिंग करने पर किसी की भी सदस्यता न जाए। पवार ने कहा, ‘‘यह महाराष्ट्र है, गोवा नहीं और यह समय उन्हें सबक सिखाने का है।’’
उच्चतम न्यायालय ने तुगलकाबाद वन क्षेत्र में गुरु रविदास मंदिर का स्थायी ढांचा बनाने की अनुमति सोमवार को दे दी। हालांकि केंद्र ने लकड़ी का पोर्टा केबिन बनाने का सुझाव दिया था।
एनसीपी नेता जयंत पाटील ने कहा, हमने अजित पवार से फिर मुलाकात की है। हमें उम्मीद है कि उनसे एक बैठक और होगी। उससे समस्या सुलझ सकता है।
मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी पवित्र नदी नर्मदा में रेत के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए मध्य प्रदेश के नदी न्यास अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा शनिवार रात से कुछ साधु-संतों के साथ सीहोर जिले के नसरूल्लागंज के पास नर्मदा नदी के तट पर विरोध स्वरूप धरने पर बैठ गये हैं। कंप्यूटर बाबा के बचपन का नाम नामदेव त्यागी है, लेकिन प्रदेश में वह कंप्यूटर बाबा के नाम से ही जाने जाते हैं।
महाराष्ट्र में सरकार गठन को अलोकतांत्रिक बताते हुए राज्यसभा में डीएमके और सीपीएम ने नियम 267 के तहत नोटिस देकर कार्यवाही स्थगित करने की मांग की।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए ‘आप’ के पास पैसे नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अनधिकृत कॉलोनियों में मकानों की रजिस्ट्री का कार्य कराएंगे और लोग अपनी जमीन की रजिस्ट्री के दस्तावेज हाथ में आने तक किसी पर भरोसा नहीं करें।
अजित पवार के खेमे से वापस शरद पवार के पास लौटे तीन विधायकों ने आरोप लगाया कि उन्हें गुरुग्राम के किंगडम ऑफ ड्रीम्स में बंधक बनाकर रखा गया था। उनकी निगरानी के लिए बाउंसर तैनात किए गए थे।
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने रविवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर कथित तौर पर ‘ स्वच्छ भारत मिशन’ में करीब 15 लाख रुपये के घोटाले का खुलासा किया। इस मामले में पुलिस को तीन और आरोपियों की तलाश है। पुलिस के मुताबिक बैंक कर्मचारियों ने दलालों के जरिये शौचालय बनाने के लिए दिए गए पैसे अपने रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर करा दिए। उल्लेखनीय है कि दस दिन पहले बलदेव खंड विकास अधिकारी ने बलदेव थाने में मड़ौरा गांव के प्रधान और सचिव द्वारा बैंक से फर्जी तरीके से 12 लाख रुपये निकालने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
महाराष्ट्र मामलाः सुप्रीम कोर्ट में भी सोमवार (25 नवंबर) को फिर से सुनवाई होनी है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री यशवंत राव चव्हाण की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने सातारा गए हैं।
रातोंरात शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस (Shiv Sena, NCP, Congress) को पटखनी देकर सरकार बना चुकी बीजेपी (BJP) के लिए महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadanvis) की कुर्सी बचाना चुनौती बन गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 105 से 145 सीटों तक का सफर तय करने के लिए बीजेपी ने ऑपरेशन लौटस (Operation Lotus) और ऑपरेशन शिव तेज (Shiv Tej) लॉन्च कर दिया है।