संयुक्त किसान मोर्चा के नेता पिछले दिनों बंगाल के दौरे पर थे। किसान नेताओं ने वहां जाकर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट ना करने की अपील की। कोलकाता और नंदीग्राम में सभा कर लौटे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि बंगाल के लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी है। साथ ही उन्होंने कहा कि कई लोग ममता के पक्ष में भी हैं।

आजतक टीवी चैनल से बातचीत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि बंगाल में किसानों से बातचीत हुई है। वहां के लोगों में भी नाराजगी है। साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में उत्तरप्रदेश और बिहार से जाकर बसे लोग भाजपा के पक्ष में हैं। वहीं बंगाल के मूल लोग ममता के साथ हैं। आगे उन्होंने कहा कि हमने किसानों से कहा है कि अगर आपसे बीजेपी के लोग वोट मांगने के दौरान एक मुट्ठी चावल लेने आएं तो आप उनसे एमएसपी पर कानून बनाने के लिए कहो।

इसके अलावा किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर भाजपा की सरकार पश्चिम बंगाल में बनती है तो वहां भी एनजीटी का कानून लागू हो जाएगा। एनजीटी का कानून लागू होने से उत्तरप्रदेश और बिहार के वे लोग बेरोजगार हो जाएंगे जो वहां पुरानी टैक्सियां चलाते हैं। इसके अलावा राकेश टिकैत ने कहा कि अब देश में नेताबंदी का अभियान भी चलेगा। सत्यपाल मलिक की तरह कई नेता हैं जो बोलना चाहते हैं और उन्हें आजाद करवाया जाएगा। 

बता दें कि भाजपा नेता और मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने पिछले दिनों कहा था कि मैं एक वरिष्ठ पत्रकार से मिला जो प्रधानमंत्री के बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैंने उनसे कहा है कि मैं तो कोशिश कर चुका हूं लेकिन अब तुम उन्हें समझाओ कि ये गलत रास्ता है। किसानों को दबाकर और अपमानित करके दिल्ली से भेजना गलत कदम है। साथ ही उन्होंने कहा था कि जिस दिन टिकैत पर गिरफ़्तारी की तलवार लटक रही थी तो मैंने 11 बजे रात को फ़ोन करके उनकी गिरफ़्तारी रूकवाई थी।

किसान नेता बंगाल में जगह जगह किसान महापंचायत कर लोगों से भाजपा को वोट ना देने की अपील कर रहे हैं। बीते दिनों नंदीग्राम में आयोजित किसान महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि बंगाल के लोगों को संदेश है कि भारत सरकार ने देश को लूट लिया है और उन्हें वोट नहीं करना। आपको बंगाल को बचाना है। अगर कोई वोट मांगने आए तो उनसे पूछना कि हमारा एमएसपी कब मिलेगा, धान की कीमत 1850 हो गई है तो वो कब मिलेगी?