बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सड़कों पर नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं का जोश आक्रामक होता जा रहा है। मंगलवार को पुरुलिया में भाजपा की रथ यात्रा की बस में कुछ लोगों ने हमला कर तोड़फोड़ कर दी। पार्टी ने आरोप लगाया कि बस में तोड़फोड़ टीएमसी कार्यकर्ताओं ने की है। घटना के वक्त बीजेपी का काफिला पुरुलिया की नौ विधासभा सीटों से रथ यात्रा पूरी करने के बाद लौट रहा था। इससे कुछ देर पहले ही वहीं के मनबाजार इलाके में तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की रैली खत्म हुई थी। आरोप है कि उनकी रैली में भी तोड़फोड़ की गई थी। मौके पर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
भाजपा के आरोप को सत्तारूढ़ पार्टी ने खारिज कर दिया। हालांकि हाल ही में सीएम ममता बनर्जी अपने निर्वाचन क्षेत्र नंदीग्राम में कथित रूप से कुछ लोगों के हमले में घायल हो गई थीं। उनका आरोप था कि उन पर भाजपा के लोगों ने हमला किया है। मामले की जांच में आरोप सही नहीं पाए गए। बताया गया कि सीएम ममता बनर्जी हादसे में घायल हुई हैं, उन पर किसी ने हमला नहीं किया है। मामले में बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौर ने कहा बंगाल में टीएमसी जिस तरह गुंडागर्दी का माहौल बना रही है, उसे जनता देख रही है। टीएमसी के लोग भी उसे देख रहे हैं। कहा कि लोकतंत्र एक त्योहार है और उसमें उत्साह के साथ सबको भाग लेना चाहिए। लेकिन बंगाल सरकार गुंडागर्दी पर उतारू है।
पुरुलिया में भाजपा की रथ यात्रा की बस में तोड़फोड़ पर पार्टी नेता अमित मालवीय ने कहा कि घटना में बस ड्राइवर को चोटें आई हैं। उन्होंने ट्वीट किया, “बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर सम्मान यात्रा में शामिल भाजपा के रथ में तोड़फोड़ की गई, जो कि पुरुलिया में पार्क की गई थी। ड्राइवर को काफी चोट लगी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा किसी भी वक्त कोतुलपुर से यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं। तृणमूल कांग्रेस इसे नहीं रोक सकती।”
घटना के बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में काफी नाराजगी है और वे घटना के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. मनबाजार सीट से भाजपा के उम्मीदवार गौरी सिंह सरदार की अगुआई में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने घटना के विरोध में शहर की सड़कों को बंद कर दिया है और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।

