इसी साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होंगे। कई राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच कांटे की टक्कर होगी। इस चुनाव में कांग्रेस भी पूरे दमखम के साथ ताल ठोक रही है। ‘आज तक’ पर एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उन्हें पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी दोनों को हराना है। जब एंकर प्रभु चावला ने उनसे पूछा कि कांग्रेस के लिए पश्चिम बंगाल में दुश्मन नंबर वन कौन है? तो इसपर जवाब देते हुए अधीर रंजन ने कहा कि दोनों डेविल हैं…
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ‘बंगाली और बाहरी के मुद्दे का हम समर्थन नहीं करते हैं। हम इस बात को नहीं मानते हैं कि बीजेपी बंगाल में बाहरी है। जो भी हिन्दुस्तान में रहता है वो हिन्दुस्तानी है।’ ओवैसी के साथ जाना है या नहीं? इस सवाल का जवाब देते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि हम उनके साथ नहीं जाएंगे क्योंकि कांग्रेस एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है।
अधीर रंजन ने आरोप लगाया कि बीजेपी ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। सांप्रदायिक ध्रुवीकरण बीजेपी का हथियार है। कांग्रेस हिंदू-मुस्लिम की राजनीति नहीं करती।
हमारे लिए राम और रहीम दोनों बराबर हैं। कांग्रेस नेता कहा कि बीजेपी और ममता बनर्जी में सांप्रदायिकता की होड़ लगी है। अब तो टीएमसी नेता हनुमान जी की पूजा करने लगे हैं।