Weather Update: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में आने वाले दिनों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। हालांकि, जिन राज्यों में बारिश नहीं हो रही उसके लिए भी मौसम विभाग ने जानकारी साझा की है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले एक हफ्ते में मानसून की स्थिति में सुधार होगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम उत्तर प्रदेश में 11-14, उत्तराखंड में 11-15, हिमाचल प्रदेश में 11-13, पंजाब और हरियाणा में 11-13 अगस्त को भारी बारिश होगी। इसके अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 11-13 अगस्त तक और जम्मू में 11 अगस्त यानी आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर-पश्चिम के अन्य राज्यों में अगले एक हफ्ते तक बारिश होने की कम संभावना जताई गई है।

वहीं पूर्व भारत की बात करें तो बिहार, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम 11-13 अगस्त, गंगीय पश्चिम बंगाल में 12 और 13 अगस्त, झारखंड में 12 और 13 अगस्त को तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

नॉर्थईस्ट इंडिया की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में 11-15 अगस्त के मध्य भारी बारिश हो सकती है। नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा में 11, 12 और 15 अगस्त को मूसलाधार बारिश होगी। इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में 11 अगस्त को भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने जारी किया बयान

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए अगले तीन दिनों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। जिसको देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटकों से अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मौसम विभाग द्वारा राज्य के कई जिलों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है। आप सभी प्रदेशवासियों और पर्यटकों से अनुरोध है कि अनावश्यक यात्रा से बचें।’ धामी ने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन एवं एसडीआरएफ से 24 घंटे अलर्ट रहने के लिए कहा है। साथ ही वो स्वयं संबंधित अधिकारियों से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।