Weather Update Today: देशभर में ठंड की शुरुआत हो चुकी है। सुबह-शाम कुछ लोग स्वेटर भी पहनने लगे हैं। हालांकि दक्षिण के राज्यों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को तमिलनाडु, केरल और माहे में बारिश हो सकती है। वहीं जम्मू-कश्मीर, लेह, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के तापमान में गिरावट हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। वहीं दिल्ली में कुछ दिनों तक धुंध छाई रह सकती है।
दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए बुरी खबर, हवा का सत्तर बेहद खराब
दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए बुरी खबर है। यहां के लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर है। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली का AQI पहुंचा 300 के पार पहुंच चुका है। वहीं नोएडा-गुरुग्राम की हवा भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच चुकी है। आज दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में 322 दर्ज किया गया है।
रविवार को दिल्ली का AQI- 309 था। आज नोएडा का AQI- 324 दर्ज किया गया है। यह दिल्ली से भी खराब स्तिथी है। वहीं गुरुग्राम में AQI का स्तर 300 के पार पहुंच चुका है। यहां का AQI आज 314 है। इससे साफ पता चलता है कि दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता कितनी खराब है। दिल्ली की कई जगहों पर AQI का स्तर 300 से पार पहुंच चुका है। इसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी का इलाका, एयरपोर्ट, लोधी रोड, मथुरा रोड शामिल हैं।
हवा की गुणवत्ता से AQI मीटर से कैसे पता करें
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली की हवा बेहद खराब स्थिती में पहुंचने वाली है। दरअसल, AQI शून्ये से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।