दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। आसमान में काले घने बादल, तेज हवाएं और बूंदाबांदी से एक फिर से दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों का मौसम खुशनुमा हो गया है। तेज धूप के बीच गुरुवार दोपहर को मौसम ने करवट ली और आसमान में काले बादल छा गए, तेज हवाएं चलने लगी और बूंदाबांदी शुरू हो गई।
मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए जारी किया येलो अलर्ट
राजधानी दिल्ली में बारिश 30 मार्च से शुरू होनी थी, लेकिन बुधवार शाम को ही कई इलाकों में मौसम बदला और गरज के साथ बौछारों का दौर शुरू हो गया। पश्चिमी दिल्ली में गरज के साथ तेज बौछारें पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार, 30 मार्च की शाम से 1 अप्रैल की दोपहर तक मौसम ऐसा ही रहेगा। 31 मार्च को बारिश का सबसे ज्यादा असर रहेगा। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-NCR में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश
मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, “आज देर शाम और रात में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। कल बारिश और तेज होने की संभावना है। दिल्ली और उपनगरों के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाओं, बिजली और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं, आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ नरेश ने बताया, “कल की बारिश पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई थी। आने वाले दो दिनों में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र सहित पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की संभावना है। पूरे भारत में तापमान सामान्य है और अभी लू की कोई संभावना नहीं है।”
नोएडा-गाजियाबाद में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में भी बारिश की संभावना है। गुरुवार को नोएडा में हल्के बादल छाए रहने के साथ बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। वहीं, 31 मार्च को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। 1 अप्रैल को भी नोएडा में बादल छाए रहने के साथ धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है। गाजियाबाद में अगले 3 तीन ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
इन इलाकों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि जम्मू और कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश/गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश/गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।” वहीं, राजस्थान के चुरू, पिलानी, सीकर, भरतपुर और अलवर जिलों में गुरुवार को गरज और बारिश की संभावना है।
झारखंड में 1 अप्रैल तक मौसम खराब रहने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जारी की गयी है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि झारखंड में 31 मार्च को कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। 1 अप्रैल को भी कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। वहीं 2, 3 और 4 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा। 5 अप्रैल को आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और मौसम शुष्क रहेगा।