Weather Forecast Today: दिल्ली के साथ ही कई हिस्सों में 20 मार्च तक हल्की, मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना हो सकती है। गुरुवार (16 मार्च) सुबह से ही आसमान में काली घटा छाई हुई, जिसके चलते मौसम में बदलाव देख जा रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश हो सकती है। जिसके चलते अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।
दिल्ली-NCR में सुहाना हुआ मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी हिमालय में एक्टिव नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से दिल्ली और आसपास के इलाके में काले बादल छाए हुए हैं। पक्षिमी विक्षोभ के कारण यहां 17 से 20 मार्च के बीच बारिश के आसार हैं। बारिश का यह दौर तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा। इस दौरान हल्की बारिश होगी और कहीं-कहीं पर ओले भी पड़ सकते हैं। प्राइवेट एजेंसी स्काईमेंट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटे के भीतर नागालैंड, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में भी बारिश की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर में तेज धूप
मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान तेज धूप रहेगी। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में तेज धूप के साथ मौसम सुहावना रहेगा। वहीं, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कुछ इलाकों में बुधवार को हल्की बारिश हुई। यहां16 से 19 मार्च तक तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने के आसार हैं।
इसके अलावा तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्य प्रदेश में 16 से 19 मार्च के बीच भी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा पंजाब उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 17 से 19 मार्च के दौरान बारिश, आंधी आ सकती है। पहाड़ी राज्यों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका है। झारखंड की राजधानी रांची सहित कुछ जिलों और देश के कुछ पश्चिमी हिस्सों में भी बारिश होने का पूर्वानुमान है। वहीं, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में लोगों को गर्मी का सितम झेलना पड़ रहा है।