Weather Forecast Today, 18 December 2023: उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के आने के कारण दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के मौसम में बदलाव देखने को मिला है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी देखी जा सकती है। इधर पंजाब, हरियाणा, यूपी और दिल्ली कोहरे की चपेट में है। वहीं, झारखंड-बिहार में भी ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।
वहीं, दिल्ली में पारा गिरने और ठंड बढ़ने के साथ प्रदूषण में पिछले कुछ दिनों से उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को हवाओं की रफ्तार थोड़ी तेज होगी जिसकी वजह से प्रदूषण कुछ कम हो सकता है। दिल्ली का AQI इन दिनों 300 से 350 के बीच है। मौसम विभाग का कहना है कि 20 दिसंबर तक हवा का स्तर बेहद खराब बना रहेगा। हालांकि आज हवाओं के कारण थोड़ी राहत मिलने की भी उम्मीद है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दिनों उत्तर भारत के कई राज्यों का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे चला जाएगा। दिल्ली में बढ़ती ठंड से बचने के लिए बेघर लोग रैन बसेरे का सहारा ले रहे हैं।
तमिलनाडु में बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी
तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। जिला कलेक्टर ने 18 दिसंबर को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की। सरकार ने भारी बारिश के कारण 18 दिसंबर को तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, कन्याकुमारी और तेनकासी जिलों में सभी स्कूलों, कॉलेजों, निजी संस्थानों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए छुट्टी की घोषणा की है। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण तमिलनाडु और केरल में अगले 2 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए राज्य के कई हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
माउंट आबू में तापमान जीरो से नीचे
वहीं, मध्य प्रदेश में अब ठंड और बढ़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 72 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सर्द हवाओं के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
राजस्थान में सर्दी का दौर लगातार जारी है। राजस्थान के माउंट आबू में पारा जीरो से नीचे चला गया है। माउंट आबू में तापमान माइनस 1 डिग्री दर्ज किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम बदलेगा। प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज हवा, मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना है। इसी के साथ घना कोहरा भी छाने की संभावना है।
