देश के कई राज्यों में तेज गर्मी से लोगों को राहत मिलने लगी है। बारिश का एक ऐसा दौर शुरू हुआ है कि कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। उसी कड़ी में अब उत्तर पश्चिम को लेकर मौसम विभाग ने अनुमान जताया है। कहा गया है कि कुछ और राज्यों में बारिश की संभावना है।

जारी बयान में कहा गया है कि उत्तर पश्चिम राज्यों में 31 मई तक बारिश रुक रुक कर हो सकती है। इस समय दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और पाकिस्तान में cyclonic circulation की स्थिति बनी हुई है। इसी तरह अगले कुछ घंटों में राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और अंडमान और निकोबार द्वीप में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में तो पहले ही बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।

वैसे इस समय मध्य प्रदेश में भी कई जिलों में तेज बारिश का प्रिडिक्शन है। तेज हवाओं की वजह से महाकाल लोक में तो सप्तऋषी की मूर्तियां भी टूट चुकी हैं। अब मौसम विभाग ने कहा है कि भोपाल, ग्वालियर, इंदौर जैले कई जिलों में बारिश के साथ ओला गिरने की आशंका है।

राजधानी दिल्ली की बात करें तो आने वाले दो-तीन दिन और सुहावने रह सकते हैं। जून के शुरुआती कुछ दिनों में बादल रहने के आसार हैं। लेकिन उसके बाद तापमान फिर बढ़ेगा और लोगों को तपती गर्मी का सामना करना पड़ेगा। इस समय तो दिल्ली-एनसीआर में लोगों को गर्मी से कुछ राहत चल रही है। बारिश भी हुई है, तेज हवाओं का दौर भी देखने को मिला है।