Congress KC Venugopal: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के विपक्षी एकता को लेकर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार (20 फरवरी, 2023) को बड़ा बयान दिया है। वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस भी विपक्षी एकता को लेकर उतनी ही चिंतित है। राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कई मौकों पर कहा कि मौजूदा हालात में कांग्रेस अकेले इस सरकार से नहीं लड़ सकती।

भारत जोड़ो यात्रा में कुछ विपक्षी दलों के नहीं आने पर केसी वेणुगोपाल ने कहा कि विपक्षी एकता के लिए हमारा प्रयास बहुत ईमानदार है। हमारे पास भले ही कई कड़वे अनुभव हैं जो चोट पहुंचाते हैं, लेकिन हम इस तानाशाही सरकार को हटाने के लिए सब कुछ भूलने को तैयार हैं।हम चाहते हैं पूरी तरह से विपक्ष में एकता हो।

‘तानाशाही सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए विपक्षी एकता की जरूरत’

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस किसी भी कीमत पर लड़ेगी, लेकिन हमें इस अलोकतांत्रिक, तानाशाही सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए विपक्षी एकता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ’50 अंडर 50′ उदयपुर चिंतन शिविर का एक फैसला है। चिंतन शिविर घोषणा के बाद हम एक-एक पदाधिकारी को लेकर बहुत सतर्क हैं। 50 वर्ष से कम आयु के युवाओं का पर्याप्त प्रतिनिधित्व होना चाहिए।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हम इसे एक पखवाड़े में नहीं कर सकते। लक्ष्य की पूर्ण पूर्ति के लिए कुछ समय की आवश्यकता है, लेकिन हम प्रक्रिया में हैं। हमारा स्पष्ट मत है कि 50% पदाधिकारियों की आयु 50 वर्ष से कम होनी चाहिए।

24 फरवरी को रायपुर में होगी कांग्रेस संचालन समिति की बैठक

कांग्रेस संचालन समिति की रायपुर में 24 फरवरी को बैठक होगी। पार्टी ने 1338 निर्वाचित और 487 सहयोजित एआईसीसी (AICC) सदस्यों के नामों को मंजूरी दे दी है, जो बैठक में भाग लेंगे। पूर्ण सत्र 2023 में आगामी विधानसभा चुनाव और 2024 में आम चुनाव के रोडमैप पर चर्चा होगी। इसमें लगभग 15,000 लोग उपस्थित होंगे, जिनमें 3,000 सहयोजित पीसीसी (PCC) प्रतिनिधियों के साथ 9,915 पीसीसी प्रतिनिधि शामिल हैं। अन्य में पार्टी के जिला अध्यक्ष और 120 लोग शामिल होंगे, जो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ चले और फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।