इंडिया गठबंधन के नेताओं की शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे बैठक हुई। बैठक में 14 दलों के नेता शामिल हुए। ये बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली। बैठक के दौरान सभी दलों ने आगे की रणनीति पर चर्चा की। यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है और कहां जा रहा है कि सीट बंटवारे पर भी चर्चा हुई।
नीतीश कुमार का बड़ा बयान
माना जा रहा था कि बैठक के बाद संयोजक के नाम की घोषणा भी हो सकती है। नीतीश कुमार इस पद के लिए उपयुक्त माने जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने बैठक के बाद बयान दिया कि मेरी किसी पद को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं है।
नीतीश कुमार ने कहा कि वह केवल तभी संयोजक की भूमिका स्वीकार करेंगे जब सभी दल सहमत होंगे। NDTV ने सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी दी है कि जदयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने INDIA गठबंधन के संयोजक पद को अस्वीकार कर दिया है।
बता दें कि इंडिया गठबंधन की अब तक चार बैठकें हो चुकी है और सीट बंटवारे पर चर्चा चल रही है। दिल्ली और पंजाब के लिए कांग्रेस की आम आदमी पार्टी के साथ बैठक जारी है। तो वहीं उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और आरएलडी के साथ कांग्रेस पार्टी सीट बंटवारे पर चर्चा करेगी। महाराष्ट्र में महाविकास अघाडी के नेता सीट बंटवारे पर चर्चा कर रहे हैं।
इंडिया ब्लॉक में अभी तक सीट-बंटवारे को लेकर पेच फंसा हुआ है। इस अलायंस में सबसे बड़ा दल कांग्रेस है। पिछली बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘इंडिया’ गठबंधन में संयोजक और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम की पैरवी की थी। सूत्रों की मानें तो अब मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम लगभग फाइनल हो गया है।
इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर बीजेपी ने कांगेस और उसके सहयोगी दलों पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “हर कोई जानता है कि यह ‘घमंडिया’ गठबंधन है। गठबंधन केवल तुष्टिकरण करता है, उन्हें देश या इसके विकास की कोई चिंता नहीं है। जनता चाहती है कि पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें।”