गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बाद अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने भी अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर इमरान खान (Imran Khan) को निशाने पर लिया। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को आतंकियों के लिए सुरक्षित ठिकाना भी बताया।
‘पाक आर्मी की कठपुतली बने इमरान’: कैफ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक आर्टिकल शेयर करने के साथ लिखा, ‘आपके देश पाकिस्तान ने निश्चित तौर पर आतंक के साथ बहुत कुछ किया, वह आतंकियों के पनपने के लिए एक सुरक्षित ठिकाना बन गया है। संयुक्त राष्ट्र में दुर्भाग्यपूर्ण भाषण (Imran Khan UN Speech) दिया। एक महान क्रिकेटर से गिरकर पाकिस्तान आर्मी और आतंकियों की कठपुतली बन गए।’
‘आप पाक पीएम नहीं वेल्डर की तरह लग रहे’: संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 74वें सत्र में दिए भाषण के बाद से ही इमरान खान लगातार निशाने पर हैं। सौरव गांगुली ने उनके भाषण को बकवास करार देते हुए कहा था कि यह वो क्रिकेटर नहीं है जिसे दुनिया जानती थी। गांगुली का यह बयान वीरेंद्र सहवाग की तरफ से शेयर किए गए एक वीडियो के जवाब में आया था। गांगुली ने लिखा था, ‘वीरू… मैं हैरान हूं। दुनिया और खासतौर से पाकिस्तान को शांति की जरूरत है और उनका नेता ऐसी बकवास बातें करता है। यह वो इमरान खान नहीं हैं जिन्हें दुनिया जानती थी। भाषण बेहद घटिया था।’ सहवाग के इस वीडियो में अमेरिका के कुछ टीवी एंकर्स इमरान खान को खरी-खरी सुना रहे थे।
इमरान पर क्यों भड़के पाक एंकर?: एक अमेरिकी चैनल से बातचीत में खान ने वहां के इन्फ्रास्ट्रक्चर का मजाक बनाया था। उन्होंने कहा था, ‘आपको चीन जाकर वहां का इन्फ्रास्ट्रक्चर देखना पड़ेगा। न्यूयॉर्क में मैं देख रहा हूं कार टकरा रही है। एंकर ने करारा पलटवार करते हुए कह दिया आप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नहीं एक वेल्डर की तरह बात कर रहे हैं।’ महासभा के भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की उन्नति की बात करते हुए बताया कि देश ने कैसे उन्नति की, वहीं इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे पर बात करते हुए भारत को परमाणु हमले की चेतावनी दे डाली।