झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में प्राइवेट अस्पताल की आईसीयू में भर्ती महिला से बलात्कार का मामला सामने आया है। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी सुबह के करीब साढ़े तीन बजे आईसीयू में आया था और उसने गार्ड को बताया कि वह डॉक्‍टर है। पीडि़त महिला दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर की पत्नी है। पुलिस ने पीडि़ता के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है, क्योंकि जिस वक्त यह घटना हुई है, उस वक्त आईसीयू में कोई स्टाफ मौजूद नहीं था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। आरोपी अस्पताल के सीसीटीवी में कैद है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हुई है।

सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी के आसानी से अस्पताल और फिर आईसीयू में दाखिल होने की तस्वीरे साफ देखी जा सकती हैं। वह लगातार फोन पर बात करता हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी व्‍यक्ति उसी रात को एक और अस्‍पताल में भी घुसा था। वहां भी उसने महिला के साथ छेड़खानी की, लेकिन उसने शोर मचा दिया तो वह भाग खड़ा हुआ। दूसरे अस्‍पताल के सीसीटीवी फुटेज में भी इस शख्‍स की तस्‍वीरें कैद हैं।

झज्जर के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने आज बताया, घटना शनिवार रात की है। कुमार ने बताया, ‘22 वर्षीय महिला का किसी व्यक्ति ने उत्पीड़न किया। पीड़िता को पहले लगा कि कोई डॉक्टर उसका परीक्षण कर रहा है, लेकिन अपराध करके आरोपी तुरंत वहां से फरार हो गया।’

उन्होंने बताया कि अस्पताल के कॉरिडोर और पार्किंग एरिया में घूमते वक्त आरोपी का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। उन्होंने कहा, ‘फुटेज से हमें मिले सुरागों के अनुसार, वह ह्यूंडई एलान्ट्रा कार से आया था। हमें उसकी जल्दी गिरफ्तारी की उम्‍मीद है।’ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उनकी प्राथमिकता फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी है। यदि अस्पताल और उसके कर्मचारियों की ओर से लापरवाही किए जाने की बात सामने आती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। उन्‍होंने कहा, ‘हम अस्पताल प्रबंधन से पूछताछ कर रहे हैं कि कैसे कोई व्यक्ति अस्पताल के आईसीयू में प्रवेश करके ऐसा अपराध करता है और किसी को जानकारी नहीं है।’

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पुलिस को इस मामले में तेजी से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। विज ने कहा, ‘आरोपी के खिलाफ कानून के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’ मंत्री ने कहा कि पहली घटना के कुछ देर बाद यही व्यक्ति पास स्थित एक दूसरे निजी अस्पताल में गया और ऐसी ही हरकत करने का प्रयास किया। पुलिस मुस्तैद है और उसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।