रामनवमी पर बिहार और पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा के बाद से स्थिति गंभीर बनी हुई है। बिहार के सासारम में सोमवार (3 अप्रैल, 2023) को सुबह- सुबह बम विस्फोट की खबर है। इससे पहले रविवार को भी यहां एक बम विस्फोट हुआ था, जिसमें कई लोग घायल हो गए। उधर, रविवार को पश्चिम बंगाल के हुगली में भाजपा की शोभायात्रा के दौरान जमकर आगजनी और पथराव हुआ।

बिहार में इन हिंसात्मक घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रविवार को पटना में अधिकारियों के साथ बैठक की और हिंसा प्रभावित इलाकों में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने उन लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए, जो इन घटनाओं में शामिल हैं। उधर, राज्य के डीजीपी आरएस भट्टी ने भी कल रात को प्रभावित इलाकों का जायजा लिया और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि अब स्थिति काबू में है। इन हिंसात्मक घटनाओं में एक शख्स की मौत हो गई और 77 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और फोर्स अभी भी इन इलाकों में तैनात है।

स्कूल और इंटरनेट सेवा बंद

नालंदा और रोहतास जिले के बिहारशरीफ और सासाराम में रामनवमी (30 मार्च, 2023) के दिन हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं। उसके बाद रोहतास के सासाराम में कल से अब तक बम विस्फोट के भी मामले सामने आए हैं। ऐसे में प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए इन जिलों में स्कूलों को 4 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। ये निर्देश सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों एवं कोचिंग सेंटर्स के लिए जारी किए गए हैं। वहीं, इन जिलों में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।

पश्चिम बंगाल में कहां-कहां हुई हिंसा?

पश्चिम बंगाल के हुगली में रविवार को भाजपा की शोभा यात्रा के दौरान आगजनी और पथराव हुआ। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष के रिशड़ा में कार्यक्रम में बवाल हुआ। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने घोष को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। घटना के बाद इलाके में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। शोभा यात्रा के दौरान महिलाओं और बच्चों पर भी पथराव किया गया। इस मामले में अभी तक 12 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले रामनवमी के दिन राज्य के हावड़ा शहर के काजीपाडा इलाके में हिंसात्मक घटनाएं हुई थीं। यहां दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए थे और पत्थरबाजी हुई। इस दौरान कई दुकानों और ऑटो-रिक्शा में तोड़फोड़ की गई और पुलिस वाहनों और कारों में भी आग लगा दी गई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आरोप है कि भाजपा और बजरंग दल जैसे संगठनों के सदस्य हथियारों के साथ हावड़ा में हुई हिंसा में शामिल थे। हावड़ा में हिंसात्मक घटनाओं में अभी तक 45 गिरफ्तारियां हुई हैं। हिंसक झड़प के चलते रिशड़ा के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।