Vinesh Phogat: ‘मेरा सपना है और मैं चाहती हूं कि प्रियंका गांधी देश की प्रधानमंत्री बनें।’ यह बात भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कही। विनेश कहा, ‘मैं सच्चाई बताना चाहती हूं और यही मेरा सपना है कि प्रियंका गांधी देश की प्रधानमंत्री बनें। यह बात मैं एक महिला होने के नाते कह रही हूं।’

विनेश फोगाट से जब पूछा गया कि राहुल गांधी और प्रियंका में आप किसे प्रधानमंत्री देखना चाहेंगी? इस सवाल के जवाब में विनेश फोगाट ने कहा कि मेरा सपना है कि प्रियंका गांधी देश की प्रधानमंत्री बनें। जब उनसे कहा गया कि राहुल गांधी क्यों नहीं? तो उन्होंने कहा कि राहुल भी बनें वो भी अच्छे इंसान हैं, लेकिन मेरा सपना है प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री बनें। विनेश फोगाट ने इसके पीछे की वजह भी बताई। फोगाट ने कहा कि महिला होने के नाते और जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं तो मुझे अलग ही खुशी होती है।

रेसलर विनेश फोगाट से जब पूछा गया कि आप हरियाणा में मुख्यमंत्री किसको देखना चाहती हैं- दीपेंद्र हुड्डा, भूपेंद्र हुड्डा या कुमारी शैलजा? इस सवाल के जवाब में विनेश ने कहा कि मुख्यमंत्री कोई भी बने। मुख्यमंत्री बनाना मेरे हाथ में नहीं है। अगर ऐसा हो तो मैं खुद को बना लूं। कुमारी शैलजा बनें तब मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मेरे उनसे भी संबंध अच्छे हैं। विनेश से पूछा गया कि आप कभी मुख्यमंत्री बनना चाहेंगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं वर्तमान में जीने वाली लड़की हूं। इसके बार में मैंने कभी नहीं सोचा और न ही कभी सोचूंगी।

Haryana Election: पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का चुनाव हुआ रोचक, त्रिकोणीय मुकाबले में बागी पर नजर

विनेश फोगाट ने कहा कि अगर मैं चुनाव जीतती हूं तो मेरी प्राथमिकता में पुल,सड़क, पानी और खिलाड़ियों के प्रमुख मुद्दे होंगे। जिनका समाधान करना साथ ही इन मुद्दों पर अच्छे से काम करना मेरी मुख्य प्राथमिकता होगी।

साक्षी मलिक राजनीति में क्यों नहीं आईं?

इस सवाल के जवाब में विनेश ने कहा कि साक्षी मलिक का राजनीति में न आना निजी फैसला है। उन्होंने या बजरंग ने साक्षी को राजनीति में आने के लिए दबाव नहीं डाला। उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी भी फील्ड को चुनते हैं तो, जब रेसलिंग को चुना तब भी हमारा फैसला था। अब हम स्पोर्ट्स छोड़कर राजनीति में आए हैं तो भी यह हमारा निजी फैसला है। न तो हम साक्षी पर दबाव डाल सकते हैं न वह डाल सकती हैं। हमारी लड़ाई एक ही है। आखिर तक हमारा लक्ष्य एक ही रहेगा। जब हम जिंदा हैं तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

जुलाना सीट से कौन-कौन मैदान में?

हरियाणा के जींद जिले में आने वाली जुलाना सीट से कांग्रेस ने विनेश फोगाट (Vinesh Phogat), बीजेपी ने पूर्व कैप्टन योगेश बैरागी (Yogesh Bairagi) और जेजेपी ने अपने मौजूदा विधायक अमरजीत सिंह ढांडा को मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने कविता दलाल को टिकट दे दिया है। अब जुलाना की लड़ाई में दो महिला पहलवान के साथ पूर्व पायलट और एक बार के विधायक अमरजीत सिंह ढांडा मैदान में हैं। जींद जिले की इस सीट पर बीजेपी को कभी भी जीत नहीं मिली है। कांग्रेस इस सीट पर 2005 में जीती थी।