लोकसभा में पहला ही भाषण धमाकेदार देने वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा बुधवार (तीन जुलाई, 2019) को पत्रकारों पर बुरी तरह भड़क उठीं। सवाल कर रहे मीडियाकर्मियों पर चिल्लाते हुए बोलीं, “यू पेड (बिकाऊ) मीडिया।” दरअसल, आरोप है कि उनके जिस भाषण की चारों ओर चर्चा और तारीफ हुई थी, उसमें शब्द और सामग्री एक अमेरिकी वेबसाइट से चोरी किए गए थे।

ऐसा कहा जा रहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के नाम की जगह पर सिर्फ नरेंद्र मोदी का नाम बदला गया था, जबकि बाकी चीजें जस की तस थीं। हालांकि, अमेरिकी साइट पर वह लेख लिखने वाले मार्टिन लॉन्गमैन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया और महुआ के समर्थन में कहा कि उन्होंने कोई प्लेजेरिज्म (भाषण सामग्री नहीं चुराना) नहीं किया है।

पत्रकारों ने इसी मसले पर महुआ से संसद के बाहर बुधवार दोपहर बात की। वह बोलीं, “वहां से सात साइन भारत में इस्तेमाल कर सकते हैं और मैंने उसका हवाला दिया। ये आर्टिकल ट्रंप का अमेरिका में…उनको लगा कि ट्रंप का अमेरिका में एक ही पोस्टर से 12 साइन उनके एक जैसे हैं और जो मार्टिन लॉन्गमैन का आर्टिकल है, उन्होंने आप जैसे प्रेस वालों के बारे में अभी क्या बताया है, वह आप खुद ही पढ़ लीजिए।”

देखें, उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर जवाब में क्या कहाः

चिल्लाते हुए वह आगे बोलीं, “अभी मार्टिन लॉन्गमैन ने एक ट्वीट किया है…आप जैसे प्रेस वाले हैं, जिनका मालिक राज्यसभा सांसद है। ये पढ़िए…एक ही पोस्टर से कीजिए।” बीच में पत्रकारों ने महुआ को टोका कि उन्होंने शब्द इस्तेमाल किए हैं, तो उन्होंने कहा- नहीं…शब्द इस्तेमाल नहीं किए हैं। लॉन्गमैन का ट्वीट पढ़कर सुनाया व बोलीं, “ये लेखक ने कहा है और आपका जो पेड न्यूज है, वह क्या कहता है इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता।” यह बात कहते ही वह आगे बढ़ते हुए वहां से निकल गईं। बता दें कि 25 जून को महुआ मोइत्रा ने उस भाषण में देश के लोकतंत्र को खतरे में बताते हुए फासीवाद आने की बात कही थी।

क्या था लॉन्गमैन के ट्वीट में?: अमेरिकी लेखक ने सिलसिलेवार ट्वीट्स में कहा था, “भारत में मैं इंटरनेट पर मशहूर हो गया हूं, क्योंकि एक राजनेता (महुआ) पर मेरे शब्द चुराने का आरोप लगा है। यह मजेदार है, पर हर देश में दक्षिणपंथी लोग बेहूदे ही होते हैं। वे मुझे से इस बारे में कुछ पूछें या न पूछें, पर यह वाकई में दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने कुछ भी नहीं चुराया है और न ही कुछ प्लेजिराइज किया है।”