कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर असम में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने सत्ताधारी बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, “हम बीजेपी और आरएसएस को असम के इतिहास, भाषा, संस्कृति पर आक्रमण नहीं करने देंगे। असम को नागपुर नहीं चलाएगा, असम को आरएसएस का चड्डी वाला नहीं चलाएगा। असम को असम की जनता चलाएगी।”

Hindi News Today, 27 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

कहा डर है कि बीजेपी की नीतियों के चलते असम फिर हिंसा के रास्ते पर न लौट जाए : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि केंद्र और असम की भाजपा सरकारों की नीतियों के चलते यह राज्य हिंसा के रास्ते पर लौट सकता है। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में शांति लाने वाली असम संधि को बर्बाद नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने संशोधित नागरिकता कानून का हवाला देते हुए कहा, ‘मुझे डर है कि असम भाजपा की नीतियों के चलते कहीं हिंसा के रास्ते पर पर लौट न जाए।’

बोले बीजेपी को रोकने के लिए सभी को साथ आना होगा : उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस को असम एवं पूर्वोत्तर की संस्कृति, भाषा और पहचान पर हमला नहीं करने दिया जाएगा। गांधी ने कहा, ‘असम कभी भी घृणा एवं हिंसा के साथ प्रगति नहीं कर सकता है। बीजेपी को रोकने के लिए सभी को साथ आना होगा और भाजपा नेताओं को बतलाना होगा कि वे राज्य की संस्कृति,पहचान और इतिहास पर हमला नहीं कर सकते।’