JNU हिंसा में कौन असल जिम्मेदार है? सोमवार को इसी विषय पर एक टीवी डिबेट में Congress नेता उदित राज और न्यूज एंकर रुबिका लियाकत के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हो गई। चर्चा के बीच टोकने को लेकर राज एंकर पर अचानक चिल्लाने लगे। शो के दौरान कान में लगा ईयरफोन हटाने की कोशिश करते हुए उन्होंने एंकर को चेतावनी दे डाली कि वह डिबेट छोड़ कर चले जाएंगे। उदित राज बोले थे, “आपका बात करने का तरीका ठीक नहीं है।”
हालांकि, एंकर ने भी उन्हें इस पर बराबर जवाब दिया। पूछा- आपका तरीका ठीक है…? आप जिस तरह बात कर रहे हैं कि ‘मैं छोड़ कर चला जाऊंगा’, क्या यह उचित है? इस पर कांग्रेस नेता थोड़ा ढीले पड़े और फिर डिबेट किसी तरह वापस मुद्दे पर वापस आ सकी।
यह मामला ABP News के कार्यक्रम ‘सीधा सवाल’ से जुड़ा है। शो में एंकर और कांग्रेसी नेता के अलावा BJP प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, JNU प्रोफेसर हरिराम मिश्रा और AISF महासचिव विक्की महेश्वरी भी थे। हुआ यूं कि राज जेएनयू हिंसा की घटना को लेकर डिबेट में आपबीती बयान कर रहे थे।
वह इस दौरान दिल्ली पुलिस पर आरोप लगा रहे थे कि उनकी शह पर गुंडे कैंपस में घुसे थे। इसी पर एंकर ने टोका, जिस पर वह बुरी तरह भड़क उठे। कहने लगे, “अरे सुन तो लीजिए। मुझे कहने दें या तो मैं हट जाता हूं…। बीच में क्यों टोकने लगती हैं। मुझे बोल लेने दीजिए, मेरी बात ही नहीं सुन रही हैं।”
उदित राज कान से ईयरफोन हटाकर कहने लगे, “मैं हट जाता हूं।” रुबिका ने भी जवाब में कहा- हर चीज में समयसीमा होती है। आपको क्या लगता है, मैं दिन भर आपको बैठकर थोड़ी न सुन सकती हूं। मेरे बाकी मेहमान हैं। मैं 30 सेंकेंड और दूंगी, पर इस तरीके से नहीं। यह तरीका नहीं है, आप जनप्रतिनिधि हैं। आप इस तरह से बात करेंगे? 30 सेंकेंड में बात रखिए, पर इस तरह से चिढ़ कर बात न रखें। मुझे यह पसंद नहीं है। देखें, डिबेट में आगे क्या हुआः