CAA पर BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया और Congress नेता रोहन गुप्ता में बुधवार को एक टीवी डिबेट में जमकर बहस हुई। संविधान की बार-बार बात छेड़ने वाले कांग्रेसी नेता से भाटिया ने सवाल पूछा कि बगैर गूगल किए वह और पूर्व कांग्रेस चीफ राहुल गांधी बता दें कि देश के संविधान में कितने अनुच्छेद हैं? इसी पर, कांग्रेसी नेता की बोलती बंद हो गई। वह बोले- आप बोलिए न…।
हुआ यूं कि डिेबेट में चर्चा के दौरान कांग्रेसी नेता ने आरोप लगाया कि ये लोग (मोदी सरकार और भाजपाई) संविधान के दुश्मन हैं। कहीं न कहीं ये हिंदू मुस्लिम पर ले कर जा रहे हैं। ये बात संविधान की है, इसलिए हम उस पर आंच नहीं आने देंगे। आपने जामिया की बात की…सारे विवि के छात्र परेशान हैं। असम में कौन सा हिंदू मुसलमान हैं? बताएं, वहां ये क्यों हो रहा है। ये पूरे देश में प्रताड़ित कर रहे हैं। ये प्रयोगशाला नहीं है, बल्कि देश के नागरिक हैं। डर का माहौल पैदा कर के रखा हैं। इन्होंने भारत को बेचने का संकल्प लिया है, पर हमने उसे बचाने का संकल्प लिया है।
इसी पर एंकर ने पूछा- संविधान के किसी मूलभूत ढांचे को सीएए चोट पहुंचाता दिख रहा है? आपको अल्पसंख्यक नहीं दिख रहे हैं, जिन्हें आपने कभी नागरिकता दे रखी थी? गुप्ता ने जवाब में दिया- ये सरकार की छह साल का रिकॉर्ड देख लें। महाराष्ट्र में इन्होंने छह बजे राज्यपाल को उठाकर सीएम को शपथ दिला दी। गोवा में संख्या के बगैर सरकार बना दी। ये संविधान तोड़ने का पहला उदाहरण नहीं है। ये सोची समझी साजिश है। यूपी में मेरठ को नाथूराम गोडसे नगर नाम देने का प्रस्ताव दिया गया है। देश के संविधान पर वार हो रहा है।
सिर मुंडवाने वाले भाटिया के पुराने बयान को याद दिलाते हुए रोहन गुप्ता बोले- इन लोगों में अहंकार आ गया है। देखें, डिबेट में आगे क्या हुआः