Vibrant Gujarat Summit 2024: पीएम मोदी ने बुधवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (VGS) का उद्घाटन किया। 10 से 12 जनवरी तक सम्मेलन के 10वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष के सम्मेलन का विषय गेटवे टू द फ्यूचर है। सम्मेलन में 34 देश और 16 संगठन शामिल होंगे। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला, मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप जैसिंटो न्यूसी, तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्टा, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी महात्मा मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में शामिल हुए।
वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024 से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
‘वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन’ के 10वें संस्करण के उद्घाटन के मौके पर मोदी ने कहा कि सभी प्रमुख रेटिंग एजेंसियों की राय है कि भारत अगले कुछ साल में दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा। उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया भारत को स्थिरता के एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में देखती है। भारत एक ऐसा मित्र है, जिसपर भरोसा किया जा सकता है, एक ऐसा साझेदार है, जो जन-केंद्रित विकास में विश्वास करता है और एक ऐसी आवाज है, जो वैश्विक भलाई में विश्वास करता है और वह ‘ग्लोबल साउथ’ की भी एक आवाज है।’’
वैश्विक कंप्यूटिंग कंपनी एनवीडिया की भागीदार योट्टा मार्च अंत से पहले यहां गिफ्ट सिटी में एक ‘‘कृत्रिम मेधा डेटा केंद्र’’ शुरू करने के लिए तैयार है। द्विवार्षिक वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन में एनवीडिया ग्लोबल फील्ड ऑपरेशंस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिकी कंपनी ने डेटा केंद्र स्थापित करने के लिए टाटा समूह और रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ साझेदारी की है। उन्होंने कहा कि हीरानंदानी समूह की कंपनी योट्टा द्वारा स्थापित किया जा रहा डेटा केंद्र मार्च अंत से पहले शुरू हो जाएगा।
सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी ने बुधवार को कहा कि मारुति सुजुकी इंडिया गुजरात में अपनी दूसरी विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए 35,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी का लक्ष्य 2030-31 तक वार्षिक उत्पादन क्षमता को 40 लाख इकाई से अधिक तक बढ़ाना है।
यूएई के राष्ट्रपति वाइब्रेंट गुजरात समिट में हिस्सा लेने के बाद वापस अपने देश के लिए रवाना हो गए हैं।
#WATCH | Gandhinagar | President of UAE, Mohamed bin Zayed Al Nahyan departs from Gujarat. He participated in the Vibrant Gujarat Global Summit 2024 as the chief guest. pic.twitter.com/hLXfs4AvrJ
— ANI (@ANI) January 10, 2024
गांधीनगर: PM मोदी ने कहा, “आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। 10 साल पहले भारत 11वें स्थान पर था। आज सभी प्रमुख एजेंसियों का अनुमान है कि आने वाले वर्षों में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा। दुनिया भर के लोगों को अपना विश्लेषण करने दीजिए, लेकिन यह मेरी गारंटी है कि ऐसा होगा
PM मोदी ने कहा, “भारत विश्व मित्र की भूमिका में आगे बढ़ रहा है। आज भारत ने विश्व को यह भरोसा दिया है कि हम साझा लक्ष्य तय कर सकते हैं, अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। विश्व कल्याण के लिए भारत की प्रतिबद्धता, भारत की निष्ठा, भारत के प्रयास और भारत का परिश्रम आज की दुनिया को ज्यादा सुरक्षित और समृद्ध बना रहा है।”
PM मोदी ने कहा, “कुछ समय पहले ही वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट को 20 वर्ष पूरे हुए हैं। बीते 20 वर्षों में इस समिट ने नए विचारों को प्लेटफॉर्म दिया है। इसने निवेश और रिटर्न के लिए नए गेटवे बनाए हैं। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की इस बार की थीम है- “गेटवे टू द फ्यूचर”, 21वीं सदी की दुनिया का भविष्य हमारे साझे प्रयासों से ही उज्ज्वल बनेगा। भारत ने अपने G20 अध्यक्षता के दौरान भी वैश्विक भविष्य के लिए एक रोडमैप दिया है। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में भी हम इस विज़न को आगे बढ़ा रहे हैं।”
पीएम नरेंद्र मोदी वाइब्रेंट गुजरात समिट में बोल रहे हैं।
Prime Minister Narendra Modi addresses the Vibrant Gujarat Global Summit 2024 in Gandhinagar. pic.twitter.com/QcX1zfwdD3
— ANI (@ANI) January 10, 2024
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने कहा, “रिलायंस एक गुजराती कंपनी थी, है और हमेशा रहेगी। रिलायंस ने पिछले 10 वर्षों में भारत भर में विश्व स्तरीय संपत्ति और क्षमताएं बनाने में 150 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है, इसमें से एक तिहाई से अधिक का निवेश अकेले गुजरात में किया गया है।”
#WATCH रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने कहा, "रिलायंस एक गुजराती कंपनी थी, है और हमेशा रहेगी…रिलायंस ने पिछले 10 वर्षों में भारत भर में विश्व स्तरीय संपत्ति और क्षमताएं बनाने में 150 बिलियन डॉलर – 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है, इसमें से एक… pic.twitter.com/aBi93oNdRV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2024
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि गुजरात के ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में अगले 10 वर्षों तक रिलायंस निवेश जारी रखेगा। 2030 तक गुजरात की ग्रीन एनर्जी खपत का करीब आधा हिस्सा, रिलायंस उत्पादित करेगा। उन्होंने कहा कि रिलायंस ने जामनगर में 5,000 एकड़ में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू कर दिया है।
अंबानी ने कहा कि इससे बड़ी संख्या में ग्रीन नौकरियाँ पैदा होंगी और ग्रीन प्रोडक्ट और सामग्रियों का उत्पादन संभव होगा जो गुजरात को हरित उत्पादों का अग्रणी निर्यातक बना देगा। गुजरात को अपनी मातृभूमि और कर्मभूमि बताते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में रिलायंस ने देश में करीब 12 लाख करोड़ का निवेश किया है और इसमें से एक तिहाई से अधिक का निवेश अकेले गुजरात में किया गया है। 7 करोड़ गुजरातियों के सपने पूरे करने के लिए रिलायंस कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन आज दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित निवेशक शिखर सम्मेलन है। इस तरह का कोई अन्य शिखर सम्मेलन 20 वर्षों तक जारी नहीं रहा है और मजबूती से आगे बढ़ रहा है। यह यह पीएम मोदी की दूरदर्शिता की सोच है।
#WATCH | Vibrant Gujarat Global Summit 2024 | Reliance Industries Chairman and MD Mukesh Ambani says, "Welcome to Gujarat and the 10th Vibrant Gujarat Summit – the most prestigious investors summit in the world today. No other summit of this kind has continued for 20 long years… pic.twitter.com/XO6GHSRSUd
— ANI (@ANI) January 10, 2024
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोब समिट में समिट में सुजुकी मोटर्स के प्रेसीडेंट तोशीहिरो सुजुकी भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इस समारोह में आमंत्रित होने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। पिछले 10 साल में पीएम मोदी के मजबूत नेतृत्व और समर्थन से भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार लगातार विस्तार कर रहा है। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार बन गया है।
#WATCH | Gujarat: President Suzuki Motors, Toshihiro Suzuki says, "I am honoured to be invited to this ceremony. In the past 10 years, under the strong leadership and constant support of PM Modi, the Indian automobile market has been expanding steadily. As a result, India has… pic.twitter.com/hyVe9Lssjh
— ANI (@ANI) January 10, 2024
यूएई शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने गांधीनगर में वाइब्रेंट समिट 2024 के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया।
VIDEO | UAE Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan addresses inauguration ceremony of Vibrant Summit 2024 in Gandhinagar.@VibrantGujarat @CMOGuj @Bhupendrapbjp#VibrantGujaratGlobalSummit2024 pic.twitter.com/YhX9EzggIs
— Press Trust of India (@PTI_News) January 10, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन एवं प्रदर्शन केंद्र में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में भाग लिया।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन और प्रदर्शनी केंद्र में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में भाग लिया। pic.twitter.com/gO1Ir6Z9pT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला, मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप जैसिंटो न्युसी, तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्टा, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सामूहिक तस्वीर खिंचवाई।
#WATCH गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला, मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप जैसिंटो न्युसी, तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्टा, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, गुजरात… pic.twitter.com/TG1IxYynyn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2024
वाइब्रेंट गुजरात समिट में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा, “वसुधैव कुटुम्बकम् के एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के विचार को प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व तक पहुंचाया है। आज गुजरात ने विश्व व्यापार, वाणिज्य एवं औद्योगिक क्षेत्र में प्रमुख स्थान हासिल किया है, यह PM मोदी के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है। 21वीं सदी के शुरुआत में कई चुनौतियों से घिरे गुजरात को तत्कालिन मुख्यमंत्री मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात समिट से आशा की नई किरण दिखाई थी।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने मंगलवार को द्विपक्षीय बैठक की और दोनों देशों के बीच तेजी से बढ़ रही द्विपक्षीय साझेदारी की सराहना की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं की मौजूदगी में भारत और यूएई के बीच चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए, जिनमें से एक गुजरात सरकार और दुबई स्थित बहुराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स कंपनी डीपी वर्ल्ड के बीच हुआ करार शामिल है। मोदी और अल नाहयान के बीच गत सात महीने से भी कम समय में यह चौथी मुलाकात थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचने पर संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक मोहम्मद बिन जायद का गर्मजोशी से स्वागत किया। महामहिम मोहम्मद बिन जायद 10वें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के मुख्य अतिथि हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन एवं प्रदर्शन केंद्र में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में भाग लिया।