Vande Bharat Express: 15 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी 13 नई वंदे भारत ट्रेनों को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसमें से चार ट्रेनें बिहार से गुजरेंगी। पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि तेज गति से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन टाटानगर से पटना, हावड़ा से गया, हावड़ा से भागलपुर और वाराणसी से देवघर (वाया गया, नवादा) बिहार राज्य से होकर चलेगी इन सभी का शुक्रवार को ट्रायल रन किया जा चुका है और ट्रेन सेट के रैक्स भागलपुर, गया व पटना पहुंच चुके हैं।

पटना टाटानगर के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेन

टाटानगर से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड के टाटानगर से सुबह साढ़े पांच बजे चलेगी और दोपहर 12.20 बजे पटना पहुंचेगी। वहीं यह ट्रेन सवा दो बजे पटना से चलकर रात 9.05 बजे रात में टाटानगर आएगी। यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी और इस ट्रेन में आठ डब्बे होंगे।

गया हावड़ा के बीच चलेगी वंदे भारत

इसी तरह हावड़ा से गया के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन हावड़ा से सुबह 6.50 पर रवाना होगी, जो कि दोपह 1.20 बजे गया पहुंचेगी। वापसी की बात करें तो गया से 2.25 बजे रवाना होगी और रात 8.50 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन कोडरमा, पारसनाथ , धनबाद स्टेशनों पर होकर चलाई जाएगी। लेकिन गुरुवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी।

इस राज्य को 15 सितंबर से 3 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस

इस मामले में मालदा रेलवे डिवीजन के एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद ने बताया कि हावड़ा से भागलपुर वंदे भारत ट्रेन का टाइम टेबल भी सामने आ चुका है। इसके मुताबिक यह ट्रेन हावड़ा से सुबह 7.45 बजे रवाना होगी, जो दोपहर 2.05 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दोपहर 3.20 बजे भागलपुर से रवाना होकर रात 9.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह शुक्रवार छोड़कर सभी छह दिन चलेगी। ट्रेन भागलपुर से हावड़ा की दूरी केवल छह घंटे में यह तय करेगी। इस ट्रेन का ट्रायल रन भी शुक्रवार को हो चुका है।

वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस

वहीं उत्तर प्रदेश के वाराणसी से झारखंड के देवघर के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन होगा। यह ट्रेन सुबह 6.20 बजे वाराणसी से रवाना होकर दोपहर डेढ़ बजे देवघर पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन देवघर से सवा तीन बजे रवाना होगी और रात 10.20 बजे रात को वाराणसी पहुंचेगी। यह ट्रेन बिहार के गया और नवादा में रुकेगी और गुरुवार को छोड़कर अन्य सभी 6 दिन चलेगी।