कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले सरकार तेजी से टीकाकरण अभियान चला रही है। पिछले दिनों कई राज्यों में टीका उत्सव भी मनाया गया और रिकॉर्ड संख्या में लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई। लेकिन देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में 300 लोगों की एक दलित बस्ती में अभी तक किसी को भी कोरोना टीका नहीं लग पाया है। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि उनकी बस्ती में ना तो टीकाकरण को लेकर कोई आता है और पढ़े लिखे नहीं होने के कारण उन्हें भी इसकी जानकारी नहीं है।

मोजो स्टोरी की रिपोर्ट्स के अनुसार नोएडा के सदरपुर गांव में करीब 300 लोग रहते है जो मुख्य रूप से दलित समुदाय से संबंध रखते हैं और दैनिक मजदूरी करते हैं। व्यापक स्तर पर चल रहे टीकाकरण अभियान के बावजूद इस गांव में अभी तक किसी भी व्यक्ति को कोरोना का टीका नहीं लग पाया है। ग्रामीणों के अनुसार उनके गांव में टीकाकरण करने के लिए कोई भी स्वास्थ्य कर्मी नहीं आते हैं। अशिक्षित होने के कारण गांव के लोगों को कोरोना टीकाकरण का पंजीकरण करना भी नहीं आता है इसलिए अभी तक किसी को भी टीका नहीं लगा है।

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अगर सरकार जगह जगह टीकाकरण कैम्प लगाती तो ठीक रहता और गांव के लोगों का भी टीकाकरण हो जाता। सदरपुर गांव के ही रहने वाले एक ग्रामीण ने कहा कि हम चाहते हैं कि गांव में ही कैम्प लगाकर हमें वैक्सीन लगाया जाए। इससे यहां रहने वाले सभी लोगों का टीकाकरण हो जाएगा। लोग वैक्सीन से डरते भी हैं लेकिन इसके बावजूद हमलोग चाहते हैं कि सभी को जल्दी से जल्दी वैक्सीन मिले।

बता दें कि सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 33 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि 33 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है और आज काफी दिनों के बाद देश में कोरोना के 40,000 से कम नए मामले आए हैं। हमें पूरी सतर्कता बरतनी है, कोई भी लापरवाही नहीं करनी है। जितनी जल्दी हम वैक्सीन लेंगे और कोरोना नियमों का पालन करेंगे उतना ही हम सुरक्षित रहेंगे।

व्यापक स्तर पर चल रहे टीकाकरण अभियान को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने दुनिया का सबसे तेज अभियान बताया है। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि भारत का टीकाकरण कार्यक्रम दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज कार्यक्रम है। आज हम अमेरिका को पीछे कर चुके हैं। भारत में 32.36 करोड़ टीके लगाए गए। जबकि अमेरिका में अब तक 32.33 करोड़ टीके लगाए गए हैं। टीकाकरण में हम ब्रिटेन, इटली, जर्मनी और फ्रांस से भी आगे निकल गए हैं।