Uttar Pradesh (UP) By Election Exit Poll Result 2024: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों – गाजियाबाद, मीरापुर, कुंदरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मांझवा में उपचुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है। टर्न आउट एप के अनुसार, उत्तर प्रदेश की माझवां सीट पर शाम 5 बजे तक 50.41% वोट डाले गए। खैर विधानसभा सीट पर 40.35%, फूलपुर विधानसभा सीट पर 43.43%, कुंदरकी विधानसभा सीट पर 57.32%, करहल विधानसभा सीट पर 53.92%, कटेहरी विधानसभा सीट पर 56.69%, गाजियाबाद विधानसभा सीट पर 33.30%, सीसामऊ विधानसभा सीट पर 49.03% वोट डाले गए।
Maharashtra & Jharkhand EXIT POLLS । Bihar By Elections EXIT POLLS
अब सभी की नजरें एग्जिट पोल्स पर हैं। मतदान खत्म होने के कुछ देर बाद विभिन्न मीडिया और रिसर्च संस्थान द्वारा यूपी उपचुनाव के लिए एग्जिट पोल जारीकर दिए हैं। मैट्रिज के एग्जिट पोल में बीजेपी के राज्य में ज्यादा सीटें जीतने का अनुमान जताया गया है। राज्य में बीजेपी गठबंधन को सात सीटें जबकि सपा को दो सीटें मिलने का अनुमान है। साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की इन सीटों में से से गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां और खैर पर बीजेपी जबकि मीरापुर पर रालोद ने जीत दर्ज की थी। इसके अलावा कुंदरकी, करहल, सीसामऊ, कटेहरी सीटों पर सपा ने जीत दर्ज की थी। यूपी विधानसभा उपचुनाव को साल 2027 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। उत्तर प्रदेश की दोनों बड़ी पार्टियां – बीजेपी और सपा इस चुनाव में जीत के दावे कर रही हैं। उत्तर प्रदेश उपचुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
UP bye elections exit polls LIVE: दैनिक भास्कर के रिपोर्टर्स एग्जिट पोल में बीजेपी को सात सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है जबकि सपा को दो सीटें मिल सकती है।
Exit polls LIVE: महाराष्ट्र एग्जिट पोल पर शाइना एनसी ने कहा कि ये एग्जेक्ट पोल नहीं हैं। हमारा गठबंधन चुनाव जीतेगा।
UP bye elections exit polls LIVE: जी न्यूज के AI एग्जिट पोल में यूपी उपचुनाव में दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान है। राज्य में बीजेपी के चार से छह सीटें जीतने का अनुमान जताया गया है। जबकि सपा तीन से पांच सीटें जीत सकती है। बसपा और आसपा को खाली हाथ रहना पड़ सकता है।
UP bye elections exit polls LIVE: टाइम्स नाउ जेवीसी के सर्वे में यूपी में बीजेपी को आगे दिखाया गया है। राज्य में बीजेपी के नौ में से छह सीटों पर जीतने का अनुमान जताया गया है। तीन सीटों पर सपा की साइकिल चल सकती है।
UP bye elections exit polls LIVE: मैट्रिज के एग्जिट पोल में बीजेपी राज्य में ज्यादा सीटें जीत सकती है। राज्य में बीजेपी गठबंधन को सात सीटें जबकि सपा को दो सीटें मिलने का अनुमान है।
Exit Poll 2024 LIVE: एक्सिस माई इंडिया का अनुमान, कोल्हान की 14 सीटों में से एनडीए-5 सीटें जीत सकती है। इंडिया गठबंधन को 9 सीटें मिलने का अनुमान है।
Exit Poll 2024 LIVE: झारखंड के लिए एक्सिस माई इंडिया के अनुमान के अनुसार, दक्षिणी छोटानागपुर की 15 सीटों में से 12 सीटें इंडिया गठबंधन को मिल सकती है जबकि तीन सीटें एनडीए को मिलने का अनुमान है।
Exit Poll 2024 LIVE: जेएमएम नेता और विधायक प्रत्याशी महुआ माझी ने कहा कि हमें एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं है। लोकसभा में एग्जिट पोल गलत साबित हुआ। झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।
Exit Poll 2024 LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए एक्सिस माय इंडिया ने एग्जिट पोल जारी किया गया है। इस एग्जिट पोल के अनुसार संथाल परगना क्षेत्र में एनडीए को सिर्फ तीन जबकि इंडिया गठबंधन को 18 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
Exit Poll 2024 LIVE: टाइम्स नाउ और जेवीसी के एग्जिट पोल में झारखंड के लिए करीबी मुकाबले का अनुमान जताया गया है। इस एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को 40-44 सीटें, इंडिया गठबंधन को 30-40 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
Exit polls LIVE: चाणक्य स्ट्रैटिटीज एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति भारी पड़ सकती है। एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार, बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को 152-160 सीटें, कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को 130-138 सीटें मिलने के आसार है।
Exit polls LIVE: Matrize एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार, राज्य में बीजेपी गठबंधन सरकार बना सकता है। इस पोल में बीजेपी गठबंधन को 42-47 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। जेएमएम गठबंधन को झारखंड में 25-30 सीटें मिल सकती हैं।
By elections exit polls LIVE: महाराष्ट्र के लिए P-MARQ के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन और महा विकास अघाड़ी में जबरदस्त टक्कर है। इस पोल के अनुसार, महाराष्ट्र में महायुति को 137-157 सीटें जबकि महा विकास अघाड़ी को 126-146 सीटें मिल सकती है।
UP bye elections exit polls LIVE: उत्तर प्रदेश के एग्जिट पोल्स थोड़ी देर में जारी किए जाएंगे। एबीपी न्यूज द्वारा महाराष्ट्र के लिए जारी किए गए MATRIZE एग्जिट पोल्स में महायुति (NDA) सबसे आगे है। यहां बीजेपी गठबंधन को 150-170 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है जबकि MVA को 110-130 सीटें मिल सकती हैं।
UP bye elections exit polls LIVE: उत्तर प्रदेश की सभी नौ सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है। थोड़ी ही देर में राज्य को लेकर एग्जिट पोल्स जारी किए जाएंगे। इन एग्जिट पोल्स में यूपी में कौन ‘सेमीफाइनल’ जीतेगा, इसका अनुमान लगाया जाएगा।
UP bye elections exit polls LIVE: टर्न आउट एप के अनुसार, उत्तर प्रदेश की माझवां सीट पर शाम 5:00 बजे तक 50.41% वोट डाले गए। खैर विधानसभा सीट पर 40.35%, फूलपुर विधानसभा सीट पर 43.43%, कुंदरकी विधानसभा सीट पर 57.32%, करहल विधानसभा सीट पर 53.92%, कटेहरी विधानसभा सीट पर 56.69%, गाजियाबाद विधानसभा सीट पर 33.30%, सीसामऊ विधानसभा सीट पर 49.03% वोट डाले गए।
UP bye elections exit polls LIVE: अखिलेश यादव ने बुधवार को बीजेपी पर आरोप लगाया गया कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव ‘‘हेराफेरी के जरिए’’ जीतने के लिए प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में ‘‘अनियमितताओं’’ के बारे में निर्वाचन आयोग से शिकायत की है।
UP bye elections exit polls LIVE: यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को सपा कार्यकर्ताओं पर ‘गुंडागर्दी’ करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि बुर्का पहनकर फर्जी वोट डाले जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जिस तरह का व्यवहार कर रहे हैं, वह उनकी राजनीतिक जमीन खिसकने की ‘खिसियाहट’ को दिखाता है।
UP bye elections LIVE: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सीसामऊ विधानसभा सीट पर सपा के हाजी इरफान सोलंकी ने जीत दर्ज की थी। यह सीट उनके अयोग्य होेने की वजह से रिक्त हुई। सपा ने इस बार यहां इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम को चुनाव मैदान में उतारा है। 2022 के चुनाव में यहां इरफान सोलंकी को 79163 वोट प्राप्त हुए थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के सलील बिश्नोई को 66,897 वोट प्राप्त हुए।
UP bye elections LIVE: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में गाजियाबाद विधानसभा सीट पर बीजेपी के अतुल गर्ग ने जीत दर्ज की थी। अतुल गर्ग को गाजियाबाद में 150205 वोट मिले थे। गाजियाबाद सीट पर दूसरे नंबर पर सपा के विशाल वर्मा रहे। विशाल वर्मा को 44668 हासिल हुए थे। अतुल गर्ग इस समय गाजियाबाद के सांसद हैं। उनके इस्तीफे के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है।
UP bye elections LIVE: यूपी की सीसामऊ विधानसभा सीट पर बीजेपी के सुरेश अवस्थी, सपा की नसीम सोलंकी, बसपा के वीरेंद्र कुमार चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर दोपहर तीन बजे तक 40.29% वोट डाले जा चुके हैं।
UP bye elections LIVE: यूपी की फूलपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के दीपक पटेल, अपना दल कमेरावादी के दिलीप कुमार, सपा के मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी और बसपा के जितेंद्र कुमार सिंह चुनाव मैदान में हैं। फूलपुर में दोपहर तीन बजे तक 36.5% वोट डाले जा चुके हैं।
UP bye elections LIVE: यूपी वेस्ट की मीरापुर विधानसभा सीट पर एनडीए की तरफ से मिथलेश पाल चुनाव मैदान में हैं। उन्हें रालोद ने टिकट दिया है। मिथलेश पाल का मुकाबला सपा की सुम्बुल राणा, बसपा के शाह नजर, आसपा के जाहिद हुसैन और AIMIM के मोहम्मद अरशद से है। मीरापुर विधानसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 49.06% वोट डाले जा चुके हैं।
UP bye elections LIVE: माझवां विधानसभा सीट पर आसपा ने शंभूनाथ, बीजेपी ने शुचिष्मिता मौर्या, एनसीपी ने अखिलेश कुमार द्विवेदी, सपा ने डॉ. ज्योति बिंद, बसपा ने दीपक तिवारी को चुनाव मैदान में उतारा है। माझवां में तीन बजे तक 43.64% वोट डाले गए।
UP bye elections LIVE: कुंदरकी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने रामवीर सिंह, सपा ने मोहम्मद रिजवान, AIMIM ने मोहम्मद वारिश, आसपा ने चांद बाबू और बसपा ने रफतउल्लाह को चुनाव मैदान में उतारा है।
UP bye elections LIVE: खैर विधानसभा सीट पर बीएसपी से पहल सिंह, भाजपा से सुरेंद्र दिलेर, सपा से चारू केन, आसपा से नितिन कुमार चोटेल चुनाव मैदान में हैं। खैर विधानसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 39.86% वोट डाले जा चुके हैं।
UP bye elections LIVE: कटेहरी विधानसभा सीट पर सीपीआई एम से नीलम सिंह, आसपा से राजेश कुमार, अपना दल कमेरावादी से अयोध्या, बीजेपी से धर्मराज निषाद, बसपा से अमित वर्मा और सपा से शोभावती वर्मा चुनाव लड़ रही है।
UP bye elections LIVE: करहल विधानसभा सीट पर बीजेपी के अनुजेश प्रताप सिंह, आसपा के प्रदीप, सपा के तेज प्रताप और बसपा के अवनीश कुमार मिश्रा के बीच मुख्य मुकाबला है।
UP bye elections LIVE: गाजियाबाद विधानसभा सीट पर बीजेपी के संजीव शर्मा, सपा के सिंहराज जाटव और बसपा के पीएन गर्ग के बीच मुख्य मुकाबला है। आसपा ने यहां सत्यपाल चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है।
UP bye elections LIVE: टर्न आउट अप के अनुसार, उत्तर प्रदेश की कुंदरकी सीट पर दोपहर 3:00 बजे तक 50.03% वोट डाले जा चुके हैं। राज्य की करहल विधानसभा सीट पर 44.70%, कटेहरी में 49.29%, गाजियाबाद में 27.44%, सीसामऊ में 40.29%, मीरपुर में 49.06%, मझवां में 43.64%, खैर में 39.86% फूलपुर में 36.5% वोट डाले जा चुके हैं।
Uttar Pradesh (UP) Ghaziabad, Meerapur, Sisamau By Election Exit Poll Result 2024, MP Ghaziabad, Meerapur Upchunav Result 2024: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं।