हरियाणा के मेवात में सोमवार को हुए बवाल में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में दो पुलिसकर्मी हैं। मेवात के घायलों में होडल के डिप्टी एसपी सज्जन सिंह भी शामिल हैं। उनके सिर और पेट में चोट लगी है। पुलिस ने बताया कि मेवात में जिन गाड़ियों को आग लगाई गई, वे गाड़ियां जुलूस का हिस्सा थीं। वायरल हो रही क्लिप्स में कारों को जलते देखा जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेवात के मंदिर में फंसे 2500 लोगों में ज्यादातर को निकाल लिया गया है। मेवात में हिंसा को देखते हुए इंटरनेट पर रोक लगा दी गई है। पुलिस ने शांति बहाली के लिए शाम को दोनों पक्षों की मीटिंग बुलाई है। मेवात के हालातों पर मीडिया से बातचीत में राज्य के नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मेवात से आपसी तनाव की जो खबर आई है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है और पीड़ादायक है। सभी से अपील करता हूं कि आपसी भाईचारा बिगड़ने न दें।
सोहना में भी चार गाड़ियां फूंकी
नूंह के अलावा गुरुग्राम से सटे सोहना से भी बवाल की खबर है। यहां भीड़ ने चार गाड़ियों और एक दुकान को आग लगा दी। बताया जा रहा है कि सभी दुकानें और वाहन एक समुदाय के हैं। प्रदर्शनकारियों ने यहां काफी देर तक सड़क पर जाम रखा।
धारा 144 लागू
मेवात में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगाने के लिए धारा 144 लागू कर दिया गया है। हिंसा की शुरुआत गुरुग्राम से सटे नूंह में एक धार्मिक जुलूस के दौरान हुई। विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली जा रही बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा को युवाओं के एक समूह ने गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोक दिया और जुलूस पर पथराव किया। हिंसा बढ़ने पर भीड़ ने सरकारी और निजी वाहनों को निशाना बनाया।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि झड़प बजरंग दल के एक कार्यकर्ता द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए आपत्तिजनक वीडियो के कारण शुरू हुई थी। सूत्रों ने कहा कि मोनू मानेसर और उसके सहयोगियों (इलाके के जाने-माने अपराधियों) ने कुछ दिन पहले वीडियो प्रसारित किया था और खुली चुनौती दी थी कि वह यात्रा के दौरान मेवात में रहेंगे। कई लोग दावा कर रहे हैं कि उन्होंने उन्हें यात्रा के दौरान देखा था और स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर इसका प्रतिकार किया।
विश्व हिंदू परिषद ने किया था यात्रा का आयोजन
विश्व हिंदू परिषद ने बृजमंडल यात्रा का आयोजन किया था। वहीं इस मामले को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि सेंट्रल फोर्सेज सेंट्रल को भी एयरड्राप किया जाएगा और। साथ ही उन्होंने कहा कि हालात पर जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।