UP Woman Cop: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में तैनात जिस महिला पुलिस अधिकारी ने मुस्लिम व्यापारी से शादी करने के लिए आवेदन दिया था। अब उस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। महिला की बरेली के जिस पुलिस स्टेशन में ड्यूटी लगी थी, वो वहां नहीं मिली। जिसके बाद उसका ट्रांसफर संभल जिले के लिए कर दिया गया। महिला सब-इंस्पेक्टर की उम्र 50 साल है, जबकि वो जिस लकड़ी व्यापारी से शादी करना चाहती है, उसकी उम्र 30 साल है और दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखता है।
शादी करने के लिए दोनों ने एसडीएम सदर के यहां आवेदन दिया था। वहीं, महिला पुलिस अधिकारी के परिजनों ने एडीजी ऑफिस में पत्र देकर शादी का विरोध जताया। महिला के आवेदन के बारे में जब लोगों को पता चला तो वो ड्यूटी से लापता हो गई और बाद में सुभाष नगर थाने लौट आई। जिसके बाद सोमवार शाम को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (बरेली जोन) प्रेम चंद मीणा ने उसका ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया।
शनिवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सुभाष नगर पुलिस स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान महिला पुलिस अधिकारी ड्यूटी से गायब मिली। जिसके बाद जीडी में एक प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज की गई थी। इस पूरे मामले पर बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर ने कहा, ‘ट्रांसफर एर रूटीन प्रोसेस है। पुलिस विभाग का महिला एसआई के निजी जीवन से कोई लेना-देना नहीं है, हालांकि एक पुलिस अधिकारी द्वारा उसके पिछले पोस्टिंग स्थान पर उसके कार्य को देखने के बाद हमने उसकी ओर से लापरवाही पाई है।’
2017 बैच की है महिला पुलिस अधिकारी
2017 बैच की सब इंस्पेक्टर एक हिंदू युवती है, जबति लकड़ी कारोबारी मोहम्मद ताबिश जो मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखता है। दोनों ने पिछले महीने एसडीएम सदर के यहां आवेदन देकर स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी करने की अनुमति मांगी थी। साथ ही लिखित में दिया था कि शादी के बाद वो अपना धर्म नहीं बदलेगी। जिसके बाद एसडीएम कार्यालय की तरफ से संबंधित विभाग को एक नोटिस भेजा गया था। जिसमें कहा गया था कि वो इस संबंध में दोनों के परिजनों से सुझाव लें कि उनके परिवार को किसी तरह की कोई आपत्ति तो नहीं है।
इस बीच शुक्रवार शाम उसका भाई मेरठ से बरेली पहुंचा और अपर पुलिस महानिदेशक (बरेली जोन) प्रेम चंद मीणा को शिकायत दर्ज कराई। महिला के भाई ने दावा किया कि उसकी बहन का उस मुस्लिम व्यक्ति ने ब्रेनवॉश किया था जिसके साथ वह पिछले कुछ सालों से रिश्ते में थी। भाई ने कहा कि उस आदमी के पास मेरी बहन के कुछ वीडियो और फोटो हैं। इनका इस्तेमाल कर वह उस पर शादी करने का दबाव बना रहा है। मैंने एडीजी से अनुरोध किया है कि उसे या तो बिजनौर या शामली में तैनात किया जाए ताकि हम उसे इंटर रिलीजन शादी से बचा सकें।
महिला पुलिस अधिकारी के भाई ने कहा कि दूसरे समुदाय के युवक ने लव जिहाद के तहत उनकी बहन को फंसा लिया और विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने इस पर रोक लगाने की मांग की है। पुलिस ने कहा कि वह पहली बार लकड़ी व्यापारी से तब मिली थी, जब वह पहले बरेली के बहेरी पुलिस स्टेशन में तैनात थी। बता दें, महिला पुलिस अधिकारी मेरठ की रहने वाली है और जाट विरादरी से है आती हैं।