उत्‍तर प्रदेश में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने व्‍यापक स्‍तर पर अभियान शुरू कर दिया है। नई रणनीति के तहत पार्टी प्रदेश की 52,000 ग्राम पंचायतों में पैठ बढ़ाने के लिए मुहिम चलाने जा रही है। इस अभियान का मकसद दलित और ओबीसी के बीच पकड़ मजबूत करना है। पार्टी ने इसे ”ग्राम स्‍वराज अभियान” नाम दिया है। यह कैंपेन 14 अप्रैल से शुरू होगा और 24 अप्रैल तक चलेगा। अभियान के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण देंगे, जिसका सभी 52,000 ग्राम पंचायतों में लाइव ब्रॉडकास्‍ट किया जाएगा।

Read Also: पीएम मोदी तरह चाय बेचा करते थे UP के नए बीजेपी प्रमुख केशव प्रसाद मौर्य

बीजेपी ने ओबीसी नेता केशव प्रसाद मौर्य को यूपी का प्रदेश अध्‍यक्ष बनाकर पहले ही संकेत दे दिया है कि पार्टी की नजर सबसे ज्‍यादा पिछड़ों पर है। अभियान के दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियों के साथ ही ऐसी योजनाओं के बारे में भी पार्टी ग्रामीणों को बताएगी, जिनके बारे में ज्‍यादा चर्चा नहीं हुई है। इसके अलावा भीम राव अंबेडकर के जन्‍मदिन 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक ”समरसता” कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

बीजेपी प्रवक्‍ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि एक लिस्‍ट तैयार की जा रही है, जिसमें पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं को शामिल किया गया है। हर नेता को कम से कम 10 ग्राम पंचायतों में जाना होगा। इस अभियान के शुरू होने से पहले पार्टी ने जिला स्‍तर पर पार्टी की बैठकें होंगी, जिनमें ध्‍वजारोहण भी होगा। 17 से 24 अप्रैल के बीच जिलाध्‍यक्ष और पार्टी इन्‍चार्ज ग्राम सभाओं का आयोजन करेंगे। पाठक ने बताया कि अभियान के अंतिम दिन 24 अप्रैल को ”पंचायत दिवस” के तौर पर मनाया जाएगा। इस दौरान पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और कार्यकर्ता ग्राम पंचायतों में मौजूद रहकर यह सुनिश्चित करेंगे कि 11 से 12 बजे के बीच हर चौपाल पर पीएम मोदी के भाषण का लाइव ब्रॉड कास्‍ट हो। बीजेपी ने 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान उत्‍तर प्रदेश में 73 सीटों पर जीत दर्ज की थी। लेकिन उपचुनावों में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई।

Read Also: Assam polls: दूसरे चरण में झालमूढ़ी वाले से लेकर परफ्यूम किंग तक मैदान में