UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान 21 दिन के लिए जेल से बाहर निकले दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ सीएम पद से हटा दिए जाएंगे। केजरीवाल की तरह ही अब उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कुछ ऐसी ही भविष्यवाणी की है। अखिलेश ने कहा है कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद सीएम योगी को BJP आलाकमान द्वारा हटाने का फैसला लिया जाएगा।
दरअसल, विधानसभा उपचुनाव के लिए कुंदरकी क्षेत्र में प्रचार करने पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद योगी आदित्यनाथ से मुख्यमंत्री पद की कुर्सी छीन ली जाएगी। अखिलेश ने कहा है कि आजकल कांग्रेस को अपनी कुर्सी बचाने का ही गुस्सा है, क्योंकि दिल्लीवालों ने तय कर लिया है कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद इनकी कुर्सी नहीं बचेगी।

अखिलेश बोले- दिल्ली सोच रही योगी को कब हटाएं
अखिलेश यादव ने कुंदरकी में कहा है कि सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये (योगी आदित्यनाथ) दिल्ली गए थे और चाहते थे कि इपना कुछ बनवा लें लेकिन अपना कुछ नहीं बन पाया, सब कुछ कार्यवाहक चल रहा है।
अखिलेश ने कहा है कि सरकार का सबसे बड़ा पुलिस अधिकारी यानी डीजीपी तक कार्यवाहक है और वो भी परमानेंट नहीं बना पा रहे हैं, क्योंकि दिल्ली सोच रहा है कि कब इनको (योगी आदित्यनाथ) को कुर्सी से हटाएं।
सीएम योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर एक्शन पर ये क्या बोल गए अखिलेश?
अखिलेश का दावा- महाराष्ट्र हारे और तुरंत गई कुर्सी
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया महाराष्ट्र में बीजेपी हारेगी और यूपी में कुर्सी छीन ली जाएगी। प्रदेश के पूर्व सीए बोले कि इनकी (सीएम योगी) कुर्सी तभी चली गई होती, जब इन्हें लगा कि नजूल की जमीन मुसलमान भाईयों की जमीन है, जब सब विधायक इकट्ठे हुए और कहा कि कुर्सी छीन लेंगे। तब वह डर गए और कानून को वापस ले लिया।
PDA को लेकर सीएम योगी अखिलेश यादव पर हमलावर नजर आए थे। सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे सीएम को अंग्रेजी नहीं आती है, उनसे पूछना चाहिए कि PDA में H कहां से आ गया, असल में PDA से इनके पेट में दर्द है।