देश लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के मुहाने पर खड़ा है और किसी भी दिन निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) चुनावी तारीखों का ऐलान और अधिसूचना जारी कर सकता है। इसके पहले सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। किसी भी आम चुनाव में सबसे खास उत्तर प्रदेश होता है जो किसी भी नेता को देश का प्रधानमंत्री बनाने में अहम भूमिका निभाता है। इस बार भी यूपी में सत्ताधारी दल बीजेपी अपनी मशीनरी को मजबूत करने में जुटी हुई है। वहीं समाजवादी पार्टी-कांग्रेस पार्टी (Samajwadi Party Congress PDA Alliance) के बीच PDA के तहत बीजेपी का मुकाबला करने के लिए गठबंधन भी हो गया है लेकिन ओपिनयन पोल्स कुछ और कह रहे हैं। इनके नतीजे बता रहें कि बीजेपी एक बार फिर लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी की नंबर वन पार्टी बन सकती है, जो कि सपा कांग्रेस और बसपा तीनों के लिए ही खतरे की घंटी है।

दरअसल, हाल ही में लोकसभा चुनाव को लेकर टीवी चैनल इंडिया टीवी द्वारा उत्तर प्रदेश ने इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल किया था। इस ओपिनियन पोल में जो नतीजे सामने आए हैं, वो जहां बीजेपी के लिए बड़े फायदे का संकेत दे रहे हैं, तो दूसरी ओर विपक्षी दलों के लिए खतरे की घंटी माने जा रहाे हैं।

इसमें संकेत मिल रहे हैं कि बीजेपी इस चुनाव में अपना 2014 लोकसभा चुनाव का प्रदर्शन न केवल दोहरा सकती है, बल्कि उससे भी ज्यादा सीटें जीतने में कामयब हो सकती है। ओपिनियन पोल के नतीजे बताते हैं कि अगर अभी चुनाव होते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए उत्तर प्रदेश की कुल 80 लोकसभा सीटों में से 78 सीटों पर जीत सकती है। इस ओपनियन पोल में बताया गया कि विपक्षी I.N.D.I.A. गठबंधन को बाकी की दो सीटों पर जीत मिल सकती है।

समूचे UP में भी लहरा सकता है भगवा

यूपी के अलग अलग क्षेत्रों के लिहाज से बात करें तो पश्चिमी यूपी की 8, रुहेलखंड की12, बुंदेलखंड की 4 और अवध की 14 सीटों पर एनडीए क्लीन स्वीप करते हुए भगवा लहरा सकती है। इसके अलावा दोआब में एनडीए को 12 और पीडीए गठबंधन एक सीट पर जीत हासिल कर सकता है। इसके अलावा पूर्वांचल की 29 सीटों में से एनडीए को 28 और एक सीट सपा-कांग्रेस गठबंधन को मिल सकती है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस ओपनियन पोल में पूर्व सीएम मायावती की पार्टी को एक भी सीट नहीं मिलती दिख रही है, जो उसके सबसे बुरे डाउन फॉल का संकेत दे रही है। एनडीए के कुनबे की बात करें तो फिलहाल बीजेपी के एनडीए गठबंधन में उसके अलावा आरएलडी, अपना दल (सोनेलाल), निषाद पार्टी और एसबीएसपी शामिल हैं, जबकि I.N.D.I.A. गठबंधन में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस शामिल हैं।

50 फीसदी पार होगा बीजेपी का वोट प्रतिशत!

इसके अलावा वोट प्रतिशत की बात करें तो ओपिनियन पोल के मुताबिक एनडीए को 53.16 प्रतिशत का बड़ा वोट शेयर मिल सकता है, जबकि I.N.D.I.A. को 32.57 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। BSP को 10.43 फीसदी, और निर्दलीय समेत ‘अन्य’ को 3.84 फीसदी वोट मिलने की संभावना है।

पिछले यानी 2019 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो NDA ने 64 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी, समाजवादी पार्टी ने 5 और कांग्रेस को 1 सीटें मिली थी। बसपा को 10 सीटें मिलीं थी।