यूपी के खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने एक अजीबोगरीब बयान देकर नागरिकता कानून के साथ एक नई चर्चा शुरू कर दी। उनका कहना है कि जिस तरह भारत सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून बनाकर पाकिस्तान में पीड़ित हिंदुओं को यहां शरण देने की बात कही है, उसी तरह पाकिस्तान भी अपने यहां कानून बनाकर यहां के पीड़ित मुसलमानों को अपने यहां शरण दे।

कहा जिनको जाना है, वे चले जाएं :  विधायक ने कहा, “पाक को भी ऐसा कानून बनाना चाहिए जो मुस्लिम यहां पर पीड़ित हैं उनको पाक में नागरिकता देनी चाहिए, अदला बदली कर लो, जो वहां पीड़ित हैं वो हिन्दुस्तान आ जाने चाहिए, जो यहां पीड़ित हैं वो पाक चले जाएं, कौन रोक रहा है।”

Hindi News Today, 10 January 2020 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

समर्थकों का कहना है कि इससे पीड़ितों को सुरक्षा मिलेगी : नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में समर्थन और विरोध हो रहा है। दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जेएनयू समेत कई विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, आम लोग इसको लेकर सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं। जो लोग इसके समर्थन में हैं, उनका कहना है कि कानून से पाकिस्तान के पीड़ित अल्पसंख्यकों को सुरक्षा मिलेगी।

विरोधियों का कहना है कि इससे भेदभाव बढ़ेगा : इसके विरोध करने वालों का तर्क है कि यह धर्म के आधार पर भेदभाव करने की चाल है। इससे हिंदू-मुसलमानों में टकराव और बढ़ेगा और धार्मिक विवादों को बढ़ावा मिलेगा। सीएए के विरोध में हुए आंदोलन में देश भर में काफी लोग घायल हुए हैं। सरकारी और सार्वजिक संपत्तियों काे नुकसान पहुंचाया गया है। काफी लोग भी गिरफ्तार हुए हैं।