प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (10 फरवरी) को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन दिन चलने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया। इस समिट में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रिलायंस ग्रुप के चेयरमेन और मैनेंजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी भी शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के उज्जवल भविष्य में दुनिया के उज्जवल भविष्य की गारंटी निहित है।
- समिट के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “आज दुनिया की हर विश्वसनीय आवाज यह मानती है कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ती रहेगी। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है भारतीयों का खुद पर बढ़ता भरोसा। आज भारत मजबूरी में नहीं, दृढ़ विश्वास के कारण सुधार कर रहा है। भारत की समृद्धि में दुनिया की समृद्धि निहित है।”
- लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में PM मोदी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड खर्च आज सरकार कर रही है और हर वर्ष इसको हम बढ़ा रहे हैं। इसलिए आपके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के नए मौके बन रहे हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा में भी निवेश के अनेक अवसर हैं। 2047 में यह देश विकसित भारत बने, ये हम सबका संकल्प है।
- प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हमारा फोकस छोटे किसानों को ज्यादा साधन देने और उनकी इनपुट कॉस्ट घटाने पर है इसलिए हम जैविक खेती को निरंतर प्रोत्साहन दे रहे हैं। एक नया अभियान मिलेट्स को लेकर भी शुरू किया गया है। विश्व बाजार में मोटे अनाज की पहचान बने, इसके लिए हमने इसको ‘श्री अन्न’ का नाम दिया है। यह एक सुपर फूड है। एक तरफ जहां हम किसानों को मोटे अनाज के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इसके लिए ग्लोबल मार्किट भी तैयार कर रहे हैं।
- समिट के दौरान पीएम ने कहा, “एक तरफ डबल इंजन सरकार का इरादा और दूसरी तरफ संभावनाओं से भरा उत्तर प्रदेश इससे बेहतर साझेदारी हो ही नहीं सकती। एक समय पर यूपी बीमारू राज्य कहलाता था, हर कोई यूपी से अपनी उम्मीदें छोड़ चुका था, लेकिन बीते 5-6 वर्षों में यूपी ने अपनी नई पहचान स्थापित कर ली है। अब यूपी अपने सुशासन के लिए पहचाना जा रहा है।
- अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के रूप में जाना जाएगा, जहां 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ यूपी में सरकारी सोच और अप्रोच में ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस को लेकर सार्थक बदलाव आया है। आज यूपी एक आशा एक उम्मीद बन चुका है।