अगले साल की शुरुआत में यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में भाजपा की तरफ से सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने मोर्चा संभाल लिया है। काशी, मथुरा को लेकर लगातार आने वाले उनके बयानों ने राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है। वहीं उनका एक ट्वीट भी खूब सुर्खियों में हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा से अच्छी कोई पार्टी नहीं है।
बता दें कि केशव प्रसाद मौर्या के इस ट्वीट पर यूजर्स ने जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। दरअसल शुक्रवार को मौर्या ने लिखा “भाजपा से अच्छी कोई पार्टी नहीं नरेंद्र मोदी जी से अच्छा नेता नहीं, जय भाजपा विजय भाजपा”। उनके इस ट्वीट पर मुकेश कुमार तिवारी(@MukeshK20569689) नामक यूजर्स ने लिखा, ‘तय है हार’।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: नाजिया सलाउद्दीन(@SalauddinNazia) नाम के एक यूजर आईडी से लिखा कि ये ट्रक के पीछे लिखी शायरी से कम नही है’। इसके अलावा कानपुर में एक युवक की पुलिस द्वारा पिटाई के मामले को लेकर विवेक तिवारी(@VivekTivari) नाम के यूजर ने लिखा, “पुलिस वालों द्वारा एक पिता जो कि अपने बच्चे को गोदी मे लिए हुए है पीटा जा रहा है, इस से अच्छा तो आपकी सरकार ना ही रहे तो ठीक।”
सपा पर तंज: बता दें कि गुरुवार को फिरोजाबाद में केशव प्रसाद मौर्या ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर आपने 2017 में सपा को चुना होता तो सपा अराजकता फैलाती और देश को बर्बाद कर दिया होता। अखिलेश यादव की रैली में आने वाली भीड़ पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 2017 से पहले भी भीड़ दिखाई देती थी लेकिन इससे कुछ नहीं होने वाला।
केशव प्रसाद मौर्या को राजभर ने दिया था जवाब: बता दें कि हाल ही में एक कार्यक्रम में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि योगी राज में लुंगीवाले और टोपीवाले गुंडों के दिन चले गए। उनके इस बयान पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि एक तोता को जब पाला जाता है, तो उसका मालिक उसको थोड़ा चारा देता है। वो मालिक के इशारे पर बोलता है। उसको ये समझ में नहीं आता है कि हम खाली सीताराम-सीताराम रट रहे हैं।