पिछले आठ महीने से दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन चल रहा है। किसान केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि कानूनों को वापस करने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच किसानों ने ऐलान किया है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तरह ही उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी लोगों से भाजपा को वोट नहीं देने की अपील की जाएगी। इसी को लेकर किसान आंदोलन के प्रमुख चेहरा बन चुके किसान नेता राकेश टिकैत ने पिछले दिनों कहा था कि यदि सरकार किसानों की बात नहीं सुनी तो दिल्ली की तरह ही लखनऊ में भी किसान डेरा डालेंगे।
किसान नेता राकेश टिकैत के इन बयानों के बाद भाजपा की उत्तरप्रदेश इकाई ने किसान आंदोलन से जुड़ा एक कार्टून शेयर किया है। जिसको लेकर कई बड़े पत्रकारों और नामी गिरामी शख्सियतों ने आपत्ति जताई है। कार्टून में दाहिने तरह किसान नेता राकेश टिकैत जैसे दिखने वाले एक व्यक्ति को दिखाया गया जिसके कंधे पर किसान आंदोलन वाली गदा रखी गई है और वह अपने दूसरे हाथ से एक शख्स को बालों से घसीट रहा है, जिस पर दिल्ली लिखा है।
वहीं बाएं तरफ भगवा धोती पहने एक शख्स को बाहुबली बताया गया है। बाहुबली बना शख्स राकेश टिकैत की तरह दिखने वाले व्यक्ति से कह रहा है कि सुना लखनऊ जा रहे तम..किमे पंगा न लिए भाई..योगी बैठ्या है बक्कल तार दिया करे और पोस्टर भी लगवा दिया करे। इस कार्टून को शेयर करते हुए उत्तरप्रदेश भाजपा के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि ओ भाई जरा संभल कर जाइयो लखनऊ में।
सीधी धमकी। ये है देश की सबसे बड़ी और धनी पार्टी का असली चेहरा। बेहूदगी की सभी हदें पार कर दी हैं भाजपा ने। आज तुम जिस हिंसा को सामान्य बना रहे हो , खुद पार्टी और देश इसकी कीमत चुकाएगा। शर्मनाक। https://t.co/cfR45k0USb
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) July 30, 2021
बीते 29 तारीख को इस कार्टून को ट्वीट किए जाने के बाद काफी लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। कई लोगों ने इस कार्टून पर ऐतराज जताया। पत्रकार अभिसार शर्मा ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि सीधी धमकी। ये है देश की सबसे बड़ी और धनी पार्टी का असली चेहरा। बेहूदगी की सभी हदें पार कर दी हैं भाजपा ने। आज तुम जिस हिंसा को सामान्य बना रहे हो, खुद पार्टी और देश इसकी कीमत चुकाएगा। शर्मनाक।
वहीं पत्रकार साक्षी जोशी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बेहद शर्मनाक, खुलेआम किसानों को धमका रहे हैं? योगी आदित्यनाथ जी आपको किस बात का घमंड है? सत्ता का? एक दिन नहीं रहेगी फिर क्या करेंगे आप? राजनीतिक रूप से निशाना बनाए जाने को लेकर संसद में रोने वाले शख्स को इस तरह का काम बढ़चढ़ कर करते देखना बिल्कुल भयावह है। इसके अलावा पत्रकार अजीत अंजुम ने भी लिखा कि मतलब किसान नेताओं को सीधे सीधे धमकी दे रही है बीजेपी ?
उत्तरप्रदेश भाजपा की तरफ से ट्वीट किए गए इस कार्टून पर राजनीतिक दलों ने भी प्रतिक्रियाएं दी। उत्तरप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी में किसान अपने हक के लिये लड़ेंगे तो उन्हें बाल पकड़कर घसीटा जाएगा। ये संदेश भाजपा की ओर से आया है। वहीं सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि देखिये! ये उत्तर प्रदेश के सारे किसानों को जरूर देखना चाहिए, पहले तो किसानों के खेत में आवारा पशु छोड़कर उन्हें बर्बाद किया, फिर महंगे डीजल और खाद की अनुपलब्धता और फसल का उचित मूल्य न मिलने से किसान बर्बाद है, अब भाजपा किसानों को डरा और धमका रही है कि खाल उधेड़ देंगे? शर्मनाक!