UP BJP President Election: यूपी की सियासत में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का इंतजार लंबे वक्त से हो रहा है लेकिन अब पार्टी ने प्रदेश के चीफ के चयन के लिए चुनाव का ऐलान कर दिया है। पार्टी 13 व 14 दिसंबर की इस प्रक्रिया को पूरा करेगी। 13 को नामांकन होगा और 13 को 14 को औपचारिक ऐलान किया जाएगा।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन 13 दिसंबर को विनोद तावड़े की उपस्थिति में दाखिल किए जाएंगे। यदि एक से अधिक नामांकन प्राप्त होते हैं, तो फिर चुनाव होगा। यदि केवल एक नामांकन प्राप्त होता है, तो पार्टी के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अगले दिन, 14 दिसंबर को अध्यक्ष के नाम की औपचारिक घोषणा करेंगे।
बीजेपी ने 400 सदस्यों को लखनऊ बुलाया
बीजेपी ने प्रदेश के सभी प्रमुख नेताओं, सांसदों, विधायकों के साथ ही प्रांतीय परिषद के करीब 400 सदस्यों को लखनऊ बुलाया। बता दें कि बीजेपी के संगठन के चुनाव में प्रांतीय परिषद के सदस्य ही प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में वोट देते हैं। कार्यकर्ताओं में भी नए अध्यक्ष को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बढ़ाई SIR की तारीख, यूपी के लिए 31 दिसंबर तक की मोहलत
सीएम और डिप्टी सीएम हो सकते हैं प्रस्तावक
अनुमान है कि 2027 विधान सभा चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए ऐसा चेहरा चुना जाएगा, जो संगठन और सरकार के बीच प्रभावी समन्वय स्थापित करने की क्षमता रखता हो। प्रदेश अध्यक्ष के नामांकन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक प्रस्ताव के तौर पर भी शामिल हो सकते हैं।
पीएम मोदी से मिले थे भूपेंद्र चौधरी
बता दें कि बीजेपी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर लंबे वक्त से मंथन जारी था। गुरुवार को ही वर्तमान प्रदेश चीफ भूपेंद्र चौधरी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। 2024 के चुनाव में जब यूपी में बीजेपी का प्रदर्शन उम्मीद से काफी खराब रहा था, तब भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफा दे दिया था। हालांकि उस दौरान उनका इस्तीफा स्वीकारा नहीं गया था।
यह भी पढ़ें: यूपी बीजेपी चीफ का नाम फाइनल? जल्द हो सकता है ऐलान, अगले महीने नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने की संभावना
