केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने देशभर में रामनवमी शोभायात्राओं पर हुए हमलों को लेकर भड़क गए हैं। उन्होंने इन हमलों की निंदा करते हुए भड़काऊ बयान दिया और कहा, “ये हमले बताते हैं कि देश में गंगा-जमुनी तहजीब की सभी बाते झूठी है।” इसके साथ उन्होंने शोभायात्रा पर पत्थर फेंकने वालो को लोगों को जिन्ना और ओवैसी जैसी मानसिकता वाला बताया।
गिरिराज सिंह ने सवाल किया कि रामनवमी पर शोभायात्रा यदि इस देश में नहीं निकलेगी। तो क्या पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और किसी देश में निकलेगी? ये अन्याय हो रहा है।
उन्होंने आगे हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा कि “1947 में देश का धार्मिक बंटवारा हुआ था। उसके बाद असदुद्दीन ओवैसी जैसे लोग यह कहेंगे कि हमें इस रास्ते से जाना चाहिए हमें उस रास्ते से नहीं जाना चाहिए। क्या रास्तों को हिंदू रास्ता और मुस्लिम रास्ता बनाना की कोशिश कर रहे हैं? यदि वह बांटने की इस मानसिकता से कार्य कर रहे हैं तो उन्हें ध्यान से सुन लेना चाहिए। बंटवारे के वक्त जो पाकिस्तान के साथ जाना चाहता था। वह जा चुका है। यह हमारा देश है और यहां पर हमारे धार्मिक अनुष्ठानों और परंपराओं को निभाने से कोई नहीं रोक सकता है।”
इसके साथ ही उन्होंने हाल ही गोरखपुर मंदिर पर हुए हमले को लेकर कहा कि वह इस घटना से स्तब्ध है, जहां एक आईआईटी ग्रैजुएट ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाले धार्मिक संस्थान गोरखनाथ पीठ में घुसने की कोशिश की। बता दें, इस कोशिश में युवक ने धारदार हथियारों से 2 पुलिसकर्मियों को घायल भी कर दिया था। फिलहाल युवक पर यूएपीए कानून के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस पर हमलों पर नाराजगी जताई:दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा के दौरान पुलिस के की गई मारपीट और कर्नाटक के हुबली में पुलिस पर हुए हमलों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नाराजगी जताई।
बता दें, देश में पिछले हफ्ते रामनवमी के मौके पर गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड और बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा देखने को मिली थी, जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में हनुमान जयंती के मौके पर सांप्रदायिक हिंसा हुई थी।