मध्य प्रदेश के खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर केंद्रीय पंचायत राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि यह हिंसा संयोग नहीं बल्कि प्रयोग है। उन्होंने कहा कि 1947 की आजादी के बाद देश को कट्‌टरपंथी सोच ने बांटा। मुझे मुस्लिम आबादी से नहीं, बल्कि ऐसी सोच से नफरत है। हिंसा सोची समझी साजिश का हिस्सा है।

गिरिराज सिंह ने कहा कि बंटवारे के बाद जिन्हें पाकिस्तान जाना था वो चले गये। कट्टरपंथी विचारधारा को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि क्या अब वे लोग तय कर रहे हैं कि रामनवमी का जुलूस किधर से निकलेगा। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान को गली-मोहल्लों में हम नहीं बंटने देंगे। तीन दिवसीय दौरे पर खंडवा आए गिरिराज सिंह ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पर सरकार को ठोस कदम उठाना होगा। उन्होंने कहा कि, गोरखपुर, करौली या फिर खरगोन में हुई हिंसा सोची-समझी साजिश है।

बता दें कि खरगोन की हिंसा को लेकर स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इस मामले में अब तक 121 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गौरतलब है कि रामनवमी जुलूस के दौरान पथराव और आगजनी की घटनाओं के बाद रविवार शाम को खरगोन शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था। वहीं शुक्रवार को लोगों से घरों में जुमे की नमाज पढ़ने के लिए कहा गया।

गुरुवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में कहा, “प्रदेश सरकार की नजर में सब बराबर हैं किसी भी जाति के हो या किसी भी धर्म के, लेकिन जो बदमाश और गुंडे हैं उनको सरकार नहीं छोड़ेगी। अगर किसी ने दंगा फैलाया तो मैं उसे नहीं छोडूंगा, दंगाईयों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।”

दिग्विजय सिंह के खिलाफ कुल 9 मामले: खरगोन मामले में गलत फोटो ट्वीट करने के चलते कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह पर अबतक 9 केस दर्ज हो चुके हैं। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि तीन मामले बुधवार शाम को इंदौर जिले के महू, किशनगंज और खुड़ैल थाने में दर्ज किये गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सौनी ने बताया कि चौथा मामला बैतूल जिले के कोतवाली थाने में दर्ज किया गया है।

वहीं लगातार केस दर्ज होने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरे खिलाफ भले ही लाख-दो लाख मामले दर्ज हो जाएं, लेकिन मैं आखिरी सांस तक भाईचारे की बात करता रहूंगा।’’ शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अगर भाजपा को भाईचारे की बात पसंद नहीं है तो इसमें मेरा नहीं, बल्कि भाजपा का दोष है।’’

गौरतलब है कि विवादास्पद ट्वीट सिंह ने एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें कुछ युवकों को एक मस्जिद पर भगवा झंडा फहराते हुए दिखाया गया था। उन्होंने इस तस्वीर को खरगोन से जोड़कर बताया था।

मध्य प्रदेश पुलिस चर्चा में: रामनवमी के मौके पर 10 अप्रैल को खरगोन में हुई हिंसा के मामले में मध्य प्रदेश पुलिस ने दंगा और आगजनी के आरोप में तीन ऐसे लोगों पर केस दर्ज किया है जो पहले से ही जेल में हैं। बता दें कि ये तीनों शाहबाज, फकरू और रऊफ एक महीने पहले यानी 11 मार्च से जेल में बंद हैं। इनपर IPC की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास के मामले में 5 मार्च को FIR दर्ज की गई थी।