Delhi BJP: स्वच्छ भारत-2022 अभियान के तहत भाजपा व केंद्र सरकार के कई मंत्री जगह-जगह सफाई अभियान में हिस्सा लेते दिखाई दे रहे हैं। इसके तहत केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भी दिल्ली के चांदनी चौक में मेगा स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अनुराग ठाकुर अपने हाथों से कचरा उठाते दिख रहे हैं। जिसपर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
वायरल वीडियो में अनुराग ठाकुर के आसपास पार्टी से जुड़े तमाम लोग व कई अन्य लोग दिखाई दे रहे हैं। इस स्वच्छता अभियान की शुरुआत का कार्यक्रम दिल्ली के चांदनी चौक के टाउन हॉल में रखा गया था। वहीं सफाई करते अनुराग ठाकुर के वीडियो पर लोगों का कहना है कि इनको पब्लिक से पूछना चाहिए कि किस जगह सफाई चाहिए।
वहीं एक अन्य शख्स प्रेम प्रकाश मिश्र ने कहा, “मेरे मुहल्ले में भी बहुत हो गया है, किसी माननीय को हमारे यहां भी भेजिए, मोहल्ले की आम जनता कुछ आर्थिक मदद भी कर देगी, कुछ फोटो शूट भी करवा दिया जाएगा।” वहीं एक अन्य ने लिखा, “यह केवल फोटो सेशन के लिए, यदि वे वास्तव में कचरा साफ करना चाहते हैं तो वे कर सकते हैं, केवल एक स्पष्ट आदेश की आवश्यकता है और फिर उस आदेश का सही तरीके से पालन हो। हालांकि यह कोई नहीं करेगा।”
MCD चुनाव को लेकर कसा तंज:
एक अन्य ने लिखा कि एमसीडी चुनाव आ रहे हैं, तारीखों की घोषणा हो गई क्या? एक अन्य यूजर ने लिखा, “ऐसा कचरा कौन उठाता है और मेरा सवाल है कि अगर कोई मंत्री आ रहा है तो क्या वहां पर इतना कचरा रहेगा?
एक महीने चलेगा अभियान:
बता दें कि देशभर में स्वच्छ भारत-2022 अभियान एक महीने चलाया जाएगा। इसकी शुरुआत यूपी के प्रयागराज से एक अक्टूबर को हुई थी। इस अभियान में एक करोड़ किलोग्राम कचरा एकत्रित करने का उद्देश्य रखा गया है। वहीं दिल्ली में इस अभियान की शुरुआत कर अनुराग ठाकुर ने कहा कि स्वच्छता अभियान की पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2014 में हुई। तब से ही इस अभियान में हमेशा प्रगति देखने को मिल रही है।