केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को अपने एक बयान में कहा है कि ‘कोरोना वायरस माहमारी से निपटने और प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर हमसे गलती हुई होगी, कुछ कमी रह गई होगी लेकिन हमारी निष्ठा साफ थी।’ अमित शाह ने ये भी कहा कि मोदी सरकार ने 1,70,000 करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया है लेकिन इस दौरान विपक्ष ने क्या किया है?
नई दिल्ली से ओडिशा में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि “कुछ वक्रद्रष्टा लोग हैं, जो विपक्ष के लोग हैं….मैं उनको सवाल पूछना चाहता हूं….हमारी तो कहीं चूक भी हुई होगी, पर हमारी निष्ठा बराबर थी। हमसे गलती हुई होगी, हम कहीं कम पड़ गए होंगे, कुछ नहीं कर पाए होंगे, मगर आपने (विपक्ष) क्या किया? कोई स्वीडन में बात करता है, अंग्रेजी में, देश की कोरोना की लड़ाई लड़ने के लिए। कोई अमेरिका में बात करता है। आपने क्या किया?”
केन्द्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि “ये हिसाब तो जनता को, देश को दो जरा। मैं हिसाब देने आया हूं। नरेंद्र मोदी सरकार ने जैसे ही कोरोना की आफत आयी, देश के 60 करोड़ लोगों के लिए 1,70,000 करोड़ रुपए के पैकेज, देश की जनता के लिए दिया। आप हमें सवाल पूछते हैं? इंटरव्यू के अलावा, कांग्रेस पार्टी ने कुछ नहीं किया।”
अमित शाह ने कहा कि लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूरों को अपने घर लौटने में काफी परेशानी हुई होगी। ओडिशा में भी 3 लाख लोग लौटे हैं। लोगों को परेशानी हुई है, मैने खुद देखा है, जिसका हमे दुख है। मोदी जी ने एक मई से श्रमिक ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया। रेलवे ने उन्हें खाना-पानी दिया। राज्य सरकारों ने उन्हें क्वारंटीन रखा, उन्हें 1000-2000 की आर्थिक मदद दी। केन्द्र और राज्य सरकारों ने उनके बारे में सोचा, यही वजह है कि 1.25 करोड़ लोग अपने घर सुरक्षित पहुंचे।
अमित शाह ने कहा कि अन्य देशों की तुलना में भारत में स्थिति बेहतर है। बड़े देश कोरोना के सामने तबाह हो गए हैं। आजादी के बाद से कई माहमारियों और प्राकृतिक आपदाओं से हमारा सामना हुआ है लेकिन नरेंद्र मोदी जी जिस तरह लोगों को साथ लेकर चले हैं। उसका नतीजा ये रहा कि सरकार भी कोरोना के खिलाफ लड़ रही है और लोग भी अलर्ट हैं।
अमित शाह ने कहा कि जिस तरह से मोदी जी ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया और मैंने देखा कि 130 करोड़ लोग पीएम के कहने पर अपने घरों में बंद रहे। जब भी इस माहमारी के खिलाफ लड़ाई का इतिहास लिखा जाएगा, जनता कर्फ्यू के बारे में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।