Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग काफी तीखी हो गई है। जो उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस लंबे वक्त से एक साथ थे, वे दोनों एक दूसरे पर जमकर वार-पलटवार कर रहे हैं। आज उद्धव ठाकरे ने एक कार्यक्रम के दौरान फडणवीस को लेकर यह तक कह दिया कि ‘या तो मैं रहूंगा या तू रहेगा।’ इसके अलावा उद्धव ने फडणवीस को खटमल और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अब्दाली तक बता दिया।

दरअसल, पुणे में पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए फडणवीस को चैलेंज करने वाली बात पर कहा कि मैंने फडणवीस को चैलेंज नहीं दिया, बीजेपी को दिया है। उन्होंने कहा कि फडणवीस की इतनी बड़ी हैसियत नहीं है कि मैं उन्हें चुनौती दूंगा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि कि मैं खटमलों को चुनौती नहीं देता, उन्हें मसल दिया जाता है।

बीजेपी को दिया चैलेंज

उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर बड़ा चैलेंज देते हुए कहा कि तुम्हें खत्म करने के लिए ही मैं मैदान में उतरा हूं। देवेंद्र फडणवीस पर हमलावर रुख अपनाने के साथ ही पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी निशाने पर लिया। उद्धव ठाकरे ने शाह की तुलना अहमदशाह अब्दाली से कर डाली। उद्धव ने कहा कि अहमदशाह अब्दाली का राजनीतिक वंशज अमित शाह यहां (पुणे) में आया था.. वो भी शाह था ये भी शाह है।

नवाज शरीफ का केक खाने वाले सिखाएंगे हिंदुत्व

पीएम मोदी के पाकिस्तान दौरे पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ का केक खाने वाले हमें हिंदुत्व सिखाएंगे। मुस्लिम लीग के साथ बंगाल में सत्ता बनाने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी है… आपका हिंदुत्व कैसा है? अगर हिंदू-मुस्लिम लडका-लड़की शादी करते हैं तो आप लव जिहाद कहते हो लेकिन आप मुसलमानों के लिए जो काम करते हो तो वो क्या है।

‘महाराष्ट्र में खोदो इनकी राजनीतिक कब्र

अमित शाह द्वारा उद्धव ठाकरे को औरंगजेब फैन क्लब का बताने वाले बयान पर आ उद्धव ठाकरे ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि अगर हम ‘औरंगजेब फैन क्लब’ हैं तो आप जो कर रहें वो ‘सत्ता जिहाद’ है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि ये लड़ाई उद्धव ठाकरे और शिवसेना की नहीं है बल्कि महाराष्ट्र की है।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोकमान्य तिलक की तरह आज मोदी-शाह के खिलाफ महाराष्ट्र असंतोष का जनक बनेगा। आज से अमित शाह को मैं अहमदशाह अब्दाली कहूंगा। आपको ये अब्दाली चाहिए या मैं? औरंगजेब की तरह इनकी राजनीतिक कब्र महाराष्ट्र में खोदो।