भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने रविवार (आठ जुलाई, 2021) को टि्वटर पर महादेव की पूजा करने से जुड़ी तस्वीरें शेयर कीं, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें तरह-तरह का ज्ञान देने लगे।

पात्रा ने तीन फोटो शेयर किए, जिसके साथ पोस्ट में लिखा, “जय-जय शिव शंभो।” एक फोटो में सजा हुआ महादेव का शिवलिंग था। दूसरे में पात्रा दूध से उसे स्नान करा रहे थे, जबकि तीसरी तस्वीर में पुजारी से प्रसाद लेने से पहले वह ईश्वर की भक्ति में लीन नजर आ रहे थे। इस पर @bansodsada ने लिखा, “मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना। यह बात इंसान समझ जाये तो फिर “आस्था” भगवान और भक्त के बीच का निःस्वार्थ रिश्ता बनकर रहेगा। उसे सार्वजनिक मंच पर दिखाने की जरूरत महसूस नहीं होगी!” @Gobhiji3 ने कहा, “शिव जी से थोड़ी अक्ल भी मांग लें।”

@rajesh89187884 के हैंडल से कहा गया, “कैमरामैन साथ लेकर चलते हैं क्या कंरजीवी?” @kumar259047 ने तंज कसा, “आपके मां-बाप ने आपको डॉक्टर बना कर बहुत बड़ी गलती की। आपको तो किसी मंदिर में पुजारी होना चाहिए स्वामी जी।”
@RahulYa43762401 ने ताना मारा कि पूजा करते वक्त भी कैमरा…गजब इंसान हैं आप।

@Kimi06853 बोले कि ओबीसी होने के बावजूद आप मंदिर में स्वीकार किए गए संबित पात्रा। यह सच में बड़ा प्रेरक है। @Drsejankhan2 ने लिखा, “अचंभित पात्रा तुम पूजा करने गए हो या पिक क्लिक करने।” @HimanshuMudga ने टिप्पणी की कि पात्रा इस तरह से मंत्री तो नहीं बन पाएंगे।