मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह अपने एक ट्वीट के चलते सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। उन्होंने बुधवार (26 अगस्त, 2020) को एक वीडियो का लिंक शेयर करते हुए पूछा, ‘मेरा साक्षात्कार देखना चाहेंगे।’ दरअसल एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सीडब्ल्यूसी बैठक के बाद गांधी परिवार का समर्थन लेते हुए नजर आए। उन्होंने 23 सांसदों द्वारा कांग्रेस आलाकमान को पत्र लिखने पर भी सवाल उठाए।
साक्षात्कार में दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मुझे आश्यर्च हो रहा है कि पत्र लिखने की जरुरत क्या थी। पत्र में कुछ हस्ताक्षरकर्ता तो वर्किंग कमेटी के सदस्य भी हैं। राज्यसभा में विपक्ष के नेता और उप नेता भी हैं। मुझे लगता है कि पत्र लिखने की जरुरत नहीं थी। किसी विषय पर चर्चा करनी थी तो सोनिया या राहुल गांधी से समय मांगा जा सकता है। इसके लिए वो मना नहीं करते हैं।’
हालांकि कांग्रेस नेता अपने ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आए गए। ट्विटर यूजर अशोक श्रीवास्तव @emperor_ashok91 लिखते हैं, ‘सर हम आपको ही नहीं देखना चाहते हैं। आपका साक्षात्कार कैसे देखेंगे।’ विनोद चौधरी @VINODCH10122497 लिखते हैं, ‘अगर भारत को महान बनाना है तो भ्रष्ट नेताओं को हटाना होगा और भ्रष्टाचार को मिटाना होगा। ये किसी एक से ना होगा.. पूरे जनसमुदाय को साथ निभाना होगा।’ कमल सिंह @KamalSinghnamo लिखते हैं, ‘ऐसे व्यक्ति का इंटरव्यू कौन देखना चाहेगा जिसकी पूरी जिन्दगी विदेशियों की जी हजूरी में बीती। केवल पूरी ज़िन्दगी चरण वंदना की।’
https://t.co/uRup6zT9yN
ABP में मेरा साक्षात्कार देखना चाहेंगे।
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) August 26, 2020
इसी तरह अभिजीत @Abhijee13688686 लिखते हैं, ‘हीर खान पर भी दो शब्द बोलिए। देवी-देवताओं के खिलाफ अपशब्द कह रही हैं। बेंगलुरु की घटना पर तो आपने बहुत पक्ष रखा था दंगा करवाने वालों का। मगर आप अब पक्ष नहीं रख पाएंगे।’ एक यूजर @AnidGr8 लिखती हैं, ‘क्या देखें आपका काम तो गु##$मी करना है।’ प्रमोद @pramodsamana लिखते हैं, ‘मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया।’