बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच ट्विटर वार जारी है.पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को मुंह तोड़ने की धमकी देने वाली लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या का ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया गया है। सुशील मोदी ने रोहिणी आचार्या के अकाउंट लॉक होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है। वहीं रोहिणी आचार्या ने भी इसकी पुष्टि की है।

दरअसल पिछले दिनों बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर बनाया था। जिसपर भाजपा नेता सुशील मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा था कि तेजस्वी प्रसाद यादव को सरकारी आवास के बजाय अवैध तरीके से पटना में अर्जित दर्जनों मकानों में से किसी को कोविड अस्पताल बनाना चाहिए था, जहां गरीबों का मुफ्त में इलाज होता। साथ ही सुशील मोदी ने कहा था कि बिना डॉक्टर, उपकरण-स्वास्थ्यकर्मी के किसी परिसर में केवल कुछ बेड लगा देने से अस्पताल नहीं हो जाता।  इससे केवल अस्पताल होने का नाटक किया जा सकता है।

इतना ही नहीं भाजपा नेता सुशील मोदी ने इस राजनीतिक विवाद में लालू यादव की बेटी और तेजस्वी यादव की बहन को भी घसीट लिया था। सुशील मोदी ने ट्वीट किया था कि तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डॉक्टर हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गईं? यदि राजद नेतृत्व गरीबों की सेवा के लिए तत्परता और गंभीरता होती, तो अस्पताल शुरू करने के लिए पहले सरकार से अनुमति ली जाती और उसके मानकों का पालन किया जाता। 

सुशील मोदी के इस ट्वीट पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या बुरी तरह बिफर गईं थीं।  रोहिणी आचार्या ने सुशील मोदी का मुंह तोड़ देने की धमकी दी थी। रोहिणी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि ये तो उनकी किस्मत अच्छी थी कि हम वहां नहीं थे। साथ ही रोहिणी ने सुशील मोदी को आगे से उनकी बहनों के बारे में कुछ भी प्रतिक्रिया ना देने की चेतवानी देते हुए देख लेने की धमकी दी थी। इसके अलावा रोहिणी ने कई ट्वीट में सुशील मोदी के खिलाफ कड़े शब्दों का भी इस्तेमाल किया था।

रोहिणी आचार्या के द्वारा किए गए ट्वीट की शिकायत भाजपा नेता सुशील मोदी ने ट्विटर के अधिकारियों से की थी। जिसके बाद ट्विटर ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए रोहिणी आचार्या का ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया। ट्विटर ने सुशील मोदी को मेल कर रोहिणी का अकाउंट लॉक होने की जानकारी दी।