हमीरपुर हिंसा मामले पर अभी कोर्ट में सुनवाई चल रही है। गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, लेकिन इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक लड़ाई टीवी चैनलों पर भी जारी है। न्यूज-18 इंडिया पर इस मुद्दे पर बहस करते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी बोलती है कि मोदी डरते हैं और कभी कहती है कि व डिक्टेटर हैं। इस पर स्थिति साफ करे कि वह क्या समझती है।

दूसरा यह कि कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का कहना है कि भाजपा राम मंदिर पर बोलने के लिए डिजर्व ही नहीं करती है। कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी कहती हैं कि ‘राम डज नाट एक्जिस्ट’ वह पार्टी हमें बता रही हैं कि राम मंदिर पर हम डिजर्व नहीं करते हैं।

एंकर अमिश देवगन ने हमीरपुर मामले पर विपक्ष के मौके पर जाने पर सवाल पूछा तो कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हमीरपुर मामले में वरुण गांधी ने भाजपा पर ही सवाल उठाए थे। यूपी भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी सार्वजनिक तौर पर कहा था कि सत्ता का मतलब यह नहीं कि अपनी फार्चुनर के नीचे आप लोगों को कुचल दीजिए। यह कांग्रेस तो नहीं कह रही है। विपक्ष को क्यों नहीं जाने दिया जा रहा है।

पूछा कि हाथरस में क्या दिक्कत थी, उन्नाव में क्या दिक्कत थी, जब सेंगर को आप पकड़ नहीं रहे थे। शाहजहांपुर में क्या दिक्कत थी, जब आप चिन्मयानंद को नहीं पकड़ रहे थे। तब यही प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था कि यह ऑनर किलिंग का मामला है। पूछा कि जब सीबीआई ने चार्जशीट पर गैंगरेप और मर्डर लिखा तो क्या इन्होंने हाथरस में हाथ जोड़कर माफी मांगी। यह पैटर्न है उत्तर प्रदेश सरकार का कि पहले विपक्ष को खड़ा कर दो, जब स्थिति निकल जाए तो आप जाइए-जाइए।

उन्होंने कहा कि सही बात है कि हरेंद्र पांड्या की हत्या हुई तो केस हुआ, सोहराब मोदी एनकाउंटर हो गया, इशरत जहां केस हो गया। यह सारे मुकदमे भी अमित शाह जी और पीएम नरेंद्र मोदी जी पर चल चुके हैं। हम लोग प्रतीक्षा करेंगे गृहराज्यमत्री अजय मिश्र टेनी पर कार्रवाई की और जो भी फैसला होगा, उसे मानेंगे।

घटनास्थल पर जाने से रोकने की बात पर उन्होंने कहा कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने तो डंके की चोट पर कहा था कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह हनुमानगढ़ जाएं, देखें वहां क्या कार्रवाई हो रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा प्रवक्ता के मानसिक संतुलन पर सवाल उठाया।