प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को त्रिपुरा के गोमती जिले में पुनर्विकसित त्रिपुरेश्वरी मंदिर का उद्घाटन किया और मंदिर में पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम में राज्यपाल एन. इंद्रसेन रेड्डी, मुख्यमंत्री माणिक साहा और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी मौजूद थे।
पांच सौ वर्ष से भी अधिक पुराना यह मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है। इस मंदिर का केंद्र सरकार की ‘प्रसाद’ या पीआरएएसएडी (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्द्धन अभियान) योजना के तहत 52 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया गया है। इस मंदिर का निर्माण महाराजा धन्य माणिक्य ने 1501 में करवाया था।
प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश को दी बड़ी सौगात
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में दो बड़ी जलविद्युत परियोजनाओं समेत 5,100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का अनावरण किया। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकास का जो भी काम मुश्किल होता है कांग्रेस उस काम को कभी हाथ नहीं लगाती और यह उसकी पुरानी आदत है, कांग्रेस की इस आदत से पूर्वोत्तर को बहुत नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति बनने के बाद पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए सीपी राधाकृष्णन, जमकर की पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ
जनसभा में आए लोगों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने जीएसटी सुधारों की सराहना की और कहा कि नवरात्र के पहले दिन से कम दरें लागू होने से लोगों को इस त्योहारी सीजन में ‘दोहरी सौगात” मिलेगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए दावा कियी कि विपक्षी पार्टी ने विकास के मामले में अरुणाचल प्रदेश की अनदेखी की क्योंकि राज्य में केवल दो लोकसभा सीट हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह जानते थे कि पूर्वोत्तर का विकास दिल्ली से नहीं किया जा सकता, इसलिए उन्होंने मंत्रियों और अधिकारियों को इस क्षेत्र में कई बार भेजा और वह स्वयं यहां 70 से अधिक बार आए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “पर्वतीय और जंगली क्षेत्रों में जहां विकास कार्यों में चुनौती थी, कांग्रेस उन क्षेत्रों को पिछड़ा घोषित कर देती थी और उन्हें भूल जाती थी।”
यह भी पढ़ें: ‘आलोचना बर्दाश्त नहीं कर सकते तो…’, हाईकोर्ट से झटका मिलने के बाद एक फिर पीएम मोदी के खिलाफ बोलीं नेहा सिंह राठौर